Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rahul Dravid can join KKR RCB RR or DC as Head Coach ahead of IPL 2025 as he is free from Team India Head Coach

IPL 2025: इन 4 टीमों के निशाने पर होंगे राहुल द्रविड़, मिल सकती है हेड कोच की जिम्मेदारी

IPL 2025 से पहले इस टूर्नामेंट की 4 टीमें राहुल द्रविड़ को अपने साथ जोड़ना पसंद करेंगी। उनको टूर्नामेंट से पहले हेड कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है। वे टीम इंडिया के हेड कोच के पद को छोड़ चुके हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 July 2024 12:02 PM
share Share
Follow Us on

भारत के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल दमदार अंदाज में समाप्त हुआ। भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता। फाइनल मैच राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच आखिरी मुकाबला था। वे वैसे तो 2023 के वर्ल्ड कप तक टीम के हेड कोच नियुक्त किए गए थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उनको टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक के लिए हेड कोच बने रहने के लिए मनाया था। राहुल द्रविड़ ने इसका जिक्र अपनी फेयरवेल स्पीच में भी किया। हालांकि, वे अब आईपीएल 2025 में 4 टीमों के निशाने पर हो सकते हैं और उनको हेड कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है।  

IPL 2025 को शुरू होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन फिर भी फ्रेंचाइजी चाहेंगी कि देर होने से पहले राहुल द्रविड़ से संपर्क किया जाए। हालांकि, अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखा जाए तो चार ऐसी फ्रेंचाइजी हैं, जो उनको अपना हेड कोच नियुक्त कर सकती हैं। राहुल द्रविड़ भी मजे-मजे में इस बात को कह चुके हैं कि वे अब बेरोजगार हो चुके हैं। आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि जो भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में अपना कार्यकाल पूरा कर लेता है, उसको आईपीएल में आराम से मौका मिल जाता है और ऐसा द्रविड़ भी कर सकते हैं। 

भले ही राहुल द्रविड़ ने ये कहकर अपना कार्यकाल नहीं आगे बढ़वाया है कि वे अपने परिवार को समय देना चाहते हैं, लेकिन आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में वे दो-तीन महीने में अच्छी खासी सैलरी हासिल कर सकते हैं। यही कारण है कि वे आईपीएल में हेड कोच के तौर पर नजर आ सकते हैं। राहुल द्रविड़ को आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स अपने साथ जोड़ सकती है। वैसे भी राहुल द्रविड़ क्रिकेट से ज्यादा लंबे समय तक दूर नहीं रह सकते। ऐसे में वे इस जॉब को हां भी कह सकते हैं। 

1. केकेआर

गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर हैं। अगर वे भारतीय टीम के हेड कोच बनते हैं तो फिर गंभीर को अपना पद केकेआर से छोड़ना होगा। ऐसे में वह पद केकेआर में खाली होगा तो शाहरुख खान राहुल द्रविड़ को अप्रोच कर सकते हैं और उन्हें हेड कोच या मेंटॉर की भूमिका सौंप सकते हैं। 

2. आरसीबी 

विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बीच दो भाइयों जैसा बर्ताव कई बार देखा गया है। इसके अलावा आरसीबी ने कभी खिताब नहीं जीता है तो नए सीजन से पहले राहुल द्रविड़ के साथ वे साझेदारी कर सकते हैं। हालांकि, यहां वे हेड कोच के तौर पर जॉइन कर सकते हैं। उनका होमटाउन भी बेंगलुरु है तो उनको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी।  

3. आरआर 

वैसे तो राजस्थान रॉयल्स में कोई पद खाली नजर नहीं आता, लेकिन फिर भी जिस तरह से फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बैक करती है, उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि वे अपने पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के लिए कोई न कोई जगह बना सकते हैं। द्रविड़ पहले भी आरआर के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रहे हैं। 

4. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है और टीम के मौजूदा हेड कोच रिकी पोंटिंग को भी अपना पद छोड़ना पड़ सकता है। अगर वह पद खाली होता है तो फिर दिल्ली की फ्रेंचाइजी द्रविड़ को अप्रोच कर सकती है, क्योंकि डीसी के क्रिकेट निदेशक और मेंटॉर सौरव गांगुली हैं। दोनों का रिश्ता किसी से छिपा हुआ नहीं है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें