WTC Final की प्लेइंग 11 से बाहर होने पर पहली बार बोले आर अश्विन, कही ये बात
WTC Final की प्लेइंग 11 से बाहर होने पर आर अश्विन ने पहली बार बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ये सेटबैक तो नहीं है, लेकिन मुझे खेलना अच्छा लगता, क्योंकि मैंने वहां पहुंचने में एक भूमिका निभाई है।
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने खुलासा किया है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल से 48 घंटे पहले उन्हें पता था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाएगा। रविचंद्रन अश्विन का भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना इसलिए भी फैंस को खटका, क्योंकि वे नंबर वन टेस्ट बॉलर थे और टीम को हार का भी सामना करना पड़ा।
36 वर्षीय आर अश्विन को बाहर करके भारत ने चार तेज गेंदबाज खिलाए और एक स्पिनर रविंद्र जडेजा थे। फाइनल में टीम इंडिया को 209 रनों से हार मिली। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मुझे खेलना अच्छा लगता, क्योंकि मैंने वहां टीम को पहुंचाने में एक भूमिका निभाई है। यहां तक कि पिछले (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भी मैंने चार विकेट लिए और अच्छी गेंदबाजी की।"
उन्होंने कहा, "2018-19 के बाद से, विदेशों में मेरी गेंदबाजी शानदार रही है और मैं टीम के लिए मैच जीतने में कामयाब रहा हूं। पिछली बार जब हम इंग्लैंड में थे तो एक टेस्ट ड्रॉ होने के साथ स्कोरलाइन 2-2 था और उन्हें लगा होगा कि इंग्लैंड में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर का संयोजन अच्छा है। यही उन्होंने फाइनल में जाने के बारे में सोचा होगा।" हालांकि, भारत को सफलता नहीं मिल सकी।
अश्विन ने आगे बताया, "मेरे लिए, यह कोई झटका नहीं है, बल्कि यह सिर्फ एक रुकावट थी। मैं आगे बढ़ूंगा, क्योंकि मैं इससे गुजर चुका हूं। जब कोई आपको पहली बार नीचे गिराता है, तो आपके पास घुटने के बल चलने वाली प्रतिक्रिया होती है। मुझे लगता है कि आपको अपने जीवन के दौरान एक बार नीचे गिरा दिया जाना चाहिए, ताकि आप इसके अभ्यस्त हो जाएं और जान सकें कि कैसे वापसी करनी है। यही जीवन है।"
प्रीमियर ऑफ स्पिनर ने बताया, "मुझे 48 घंटे पहले पता था कि मुझे ड्रॉप किया जा रहा है। इसलिए मेरे लिए, मेरा पूरा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना था कि मैं टीम के लिए योगदान कैसे कर सकूं और खिताब जीतने में टीम की मदद कर सकूं, क्योंकि मैंने इसमें भूमिका निभाई थी। मैं पहले की तुलना में बहुत अधिक आराम महसूस कर रहा हूं। मेरे जीवन में पहले से कहीं अधिक आराम है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।