Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R ashwin and venkatesh prasad impress with Pramod Madushan game awareness during sl vs pak match last over

जानबूझकर रन आउट होने पर भी श्रीलंका के प्रमोद मधुशन की हो रही वाह-वाही, अश्विन और वेंकटेश प्रसाद ने की तारीफ

आर अश्विन और वेंकटेश प्रसाद श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान प्रमोद मदुशन के खेल की समझ से प्रभावित दिखे। इन दोनों ने ट्वीट करके श्रीलंका के बल्लेबाज प्रमोद की तारीफ की।

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 15 Sep 2023 05:53 PM
share Share
Follow Us on

श्रीलंका ने पाकिस्तना को एशिया कप 2023 सुपर 4 के 5वें मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई है। पहले बल्ललेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 42 ओवर में 252 रन बनाए थे इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ज्यादातर समय हावी रही। लेकिन मैच के आखिरी ओवरों में पाकिस्तान ने विकेट लेकर वापसी की और श्रीलंका को मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। श्रीलंका की पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाज प्रमोद मधुशन रन आउट हो गए थे लेकिन उनके गेम अवेयरनेस की वजह से श्रीलंका मैच जीतने में कामयाब हुई, उनके जानबूझकर रन आउट होने के बावजूद प्रमोद की वेंकटेस प्रसाद और आर अश्विन ने तारीफ की है। 

वेंकेटश प्रसाद ने शुक्रवार को एक्स पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बल्लेबाज प्रमोद मधुशन को उनके खेल की समझ के लिए प्रशंसा की है। वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ''प्रमोद मधुशन ने कल रात को बहुत ही शानदार खेल की समझ दिखाई। असलंका जब तक पहुंचे नहीं उन्होंने क्रीज नहीं छोड़ी। बहुत ही प्रभावित किया। क्रिकेट के नियमों का सबसे अच्छा इस्तेमाल करने वाले आर अश्विन इसे देखकर काफी प्रभावित हुए होंगे।''

वेंकटेश प्रसाद के ट्वीट का जवाब देते हुए अश्विन ने लिखा, ''वाकई! शानदार। उन्होंने गेंद को मिस किया, असलंका दबाव में दिखे और फिर भी ये खिलाड़ी ग्राउंड पर खड़ा रहा, जब विकेटकीपर का थ्रो स्टंप को मिस किया और फिर उन्होंने दौड़ लगाई। मैं यही कह सकता हूं कि इस तरह का रिएक्शन प्रैक्टिस से आता है और ये ज्यादातर टेनिस बॉल क्रिकेट में होता है। 

दरअसल श्रीलंका को आखिरी ओवर में 8 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर प्रमोद स्ट्राइक पर थे और लेग बाई के रूप में श्रीलंका को एक रन मिला। इसके बाद दूसरी गेंद पर असलंका रन नहीं बना सके, तीसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया। चौथी गेंद पर प्रमोद बल्ला नहीं चला सके और गेंद विकेटकीपर के पास चली गई। इस बीच असलंका स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ा लेकिन प्रमोद ने क्रीज तब तक नहीं छोड़ी, जब तक विकेटकीपर का थ्रो स्टंप के पार नहीं चला गया और उसके बाद उन्होंने दौड़ लगाई लेकिन तब तक नॉन स्ट्राइकर पर वह रन आउट हो गए थे लेकिन उन्होंने इस बीच स्ट्राइक रोटेट हो गई थी और असलंका अगली गेंद का सामना करने के लिए तैयार थे और पांचवीं गेंद थर्ड मैन पर चौके के लिए गई। इसके बाद आखिरी गेंद पर दो रन लेकर श्रीलंका ने जीता हासिल की। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें