Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PSL 2024 I dont have any extreme enmity with Babar Azam Mohammad Aamir opened his heart

PSL 2024: बाबर आजम से मेरी कोई ज्यादती दुश्मनी तो है नहीं, मोहम्मद आमिर ने खोलकर रखा दिल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच रिश्ते हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं। आमिर ने खुलकर कई बार बाबर की बैटिंग पर अलग-अलग तरह की टिप्पणी दी है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 28 Feb 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on

हाल ही में मोहम्मद आमिर का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें शोएब मलिक ने उनसे और पाकिस्तान के टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी से सवाल किया था कि बाबर आजम या विराट कोहली में किसका कवर ड्राइव बेहतर है, आमिर ने तुरंत विराट का नाम लिया जबकि शाहीन ने बाबर का। शाहीन के जवाब पर आमिर का रिऐक्शन था कि हर कोई हैरान रह गया था। बाबर आजम और मोहम्मद आमिर के बीच रिश्ते कैसे हैं, इसको लेकर अलग-अलग तरह की बातें होती रहती हैं। आमिर ने कई बार खुलकर बाबर की आलोचना की है। टी20 फॉर्मेट में खासकर आमिर ने बाबर को स्ट्राइक रेट को लेकर निशाना बनाया है, हालांकि अब ऐसा लगता है कि दोनों के बीच रिश्ते बेहतर हो रहे हैं।

पेशावर जल्मी की कप्तानी करते हुए बाबर ने एक दिन पहले इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक ठोका था। बाबर ने काफी तेजी से रन बनाए थे। बाबर की इस पारी को लेकर आमिर से जब सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'देखिए बाबर के साथ मेरी कोई ज्यादती दुश्मनी तो है नहीं, हम साथ में भी खेले हैं और हमारे बीच अच्छा रिश्ता रहा है। अगर आप उसकी पिछली पारी की बात कर रहे हैं, तो उसने जिस तरह से अपना 100 पूरा किया, जिस तरह से वह आखिरी के दो ओवर खेला।'

ये भी पढ़ें:आउट होना गेम का हिस्सा, खुद को आउट करना मूर्खता... इंग्लैंड पर जमकर बरसे ज्यॉफ्री बॉयकॉट

आमिर ने आगे कहा, 'जो उसकी शॉट्स थीं... मैंने हमेशा कहा है कि उसे अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि यह बाबर के लिए बहुत अच्छे संकेत हैं, जो उसने नए शॉट्स डेवलप किए हैं। मैं हमेशा अपना ओपिनियन रखता हूं, मुझे जो लग रहा होता है, कि ये पाकिस्तान टीम के लिए अच्छा हो सकता है, मैं वही कहता हूं। मेरा किसी से ज्यादती तो है नहीं, एक क्रिकेटर के तौर पर मैं बस अपनी ओपिनियन रखता हूं, जो मुझे समझ में आ रहा होता है। बाबर जिस तरह अपनी पिछली पारी खेले हैं, अगर वह पाकिस्तान के लिए भी ऐसे खेलते हैं, तो पाकिस्तान टीम के लिए बहुत अच्छा होगा। '

ये भी पढ़ें:IND vs ENG Test Series: विराट कोहली को एलिस्टेयर कुक ने क्यों दिया भारत की टेस्ट सीरीज में जीत का क्रेडिट?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें