Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Probable Playing 11 for all 10 IPL teams After IPL 2023 Auction From GT and CSK To MI And RCB

IPL Auction: एक क्लिक में जानें, आईपीएल 2023 में कैसी हो सकती है 10 टीमों की प्लेइंग इलेवन?

आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी ने 16वें सीजन के लिए अपने स्क्वॉड तैयायर कर लिए है। टीमों ने नीलामी में काफी सूझबूझ के साथ खिलाड़ियों पर दांव लगाया। जानिए, सभी टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 24 Dec 2022 09:39 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए शुक्रवार को मिनी ऑक्शन हुआ। कोच्चि में आयोजित नीलामी में सभी 10 टीमों ने कुल 80 खिलाड़ी खरीदे और अपने-अपने स्क्वॉड तैयार कर लिए। कई युवा खिलाड़ियों को मोटी रकम मिली तो कइयों पर उम्मीद के मुताबिक बोली नहीं लगी। वहीं, कई जाने-माने खिलाड़ियों को खरीदार ही नहीं मिला। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे बटोरे। उन्हें पंजाब किंग्सन ने 18.5  करोड़ रुपए में खरीदा। वह आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

करन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन को 17.5 करोड़ रुपये और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में मिले। ग्रीन को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा जबकि स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने लिया। नीलामी खत्म होने के बाद महंगे और ना बिकने वाले खिलाड़ियों की जमकर चर्चा हो रही है लेकिन आईपीएल फैंस इस बात को लेकर भी फिक्रमंद हैं कि 16वें सीजन में टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? दरअसल, सभी फ्रेंचाइजी ने पिछले महीने अपने खेमे से कई प्लेयर्स को रिलीज किया और नीलामी में नए खिलाड़ियों को जोड़ा है, जिससे आईपीएल 2023 में हर टीम थोड़ा अलग रंग में नजर आएगी। तो चलिए, आपको सभी 10 टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं।

गुजरात टाइटंस (जीटी) की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, केएस भरत, राशिद खान, ओडीन स्मिथ, मोहम्मद शमी, शिवम मावी।

राजस्तान रॉयल्स (आरआर) की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल।

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस/निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, डैनियल सैम्स, अमित मिश्रा, मार्क वुड, जयदेव उनादकट/आवेश खान।

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नार्खिया, कमलेश नागरकोटी।

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, 6. शाहरुख खान, सैम करन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की संभावित प्लेइंग इलेवन

एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, लॉकी फॉर्ग्यूसन।

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम, अब्दुल समद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मार्को जानसेन।

चेन्नई सुपर  किंग्स (सीएसके) की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा, दीपक चाहर।

मुंबई इंडियंस (एमआई) की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, झाय रिचर्डसन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें