Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Prithvi Shaw is better than Shubman Gill in T20 format Gautam Gambhir explained why

टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल से बेहतर हैं पृथ्वी शॉ, गौतम गंभीर ने किया एक्सप्लेन क्यों

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट के और पृथ्वी शॉ टी20 फॉर्मेट में बेहतर खिलाड़ी हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी एक्सप्लेन की है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 1 Feb 2023 06:08 PM
share Share

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित कर चुके हैं, लेकिन उनका यह जादू टी20 फॉर्मेट में देखने को नहीं मिला है। गिल का वनडे रिकॉर्ड जितना शानदार है, वहीं टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड उतना ही साधारण है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि टी20 इंटरनेशनल में गिल से बेहतर खिलाड़ी पृथ्वी शॉ हैं। गंभीर ने इस बात को पूरी तरह से एक्सप्लेन भी किया है।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'गिल ने अभी तक टी20 क्रिकेट में कुछ खास लय नहीं दिखाई है। जब बात इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने की होती है, तब कई बार आपको अलग टेम्पो पर खेलना होता है। उनका बेसिक गेम 50 ओवर गेम को सूट करता है। वहीं पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों का बेसिक खेल टी20 को सूट करता है। शुभमन गिल ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका बेसिक गेम 50 ओवर गेम के लिए बना है। वह कितनी जल्दी टी20 फॉर्मेट को एडाप्ट कर पाते हैं, वह इस बात का फैसला करेगा कि इस फॉर्मेट में इनका भविष्य कैसा होता है।'

गंभीर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि शुभमन गिल स्पिनरों के खिलाफ टर्निंग विकेट पर खुद को और बेहतर बनाने की जरूरत है, हमने बांग्लादेश में भी उनको संघर्ष करते देखा था। हां, यह बात एकदम सही है कि वह 50 फॉर्मेट ओवर के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। आपको तब बैटिंग का मौका मिलता है, जब पांच फील्डर सर्कल के अंदर होते हैं, लेकिन आपको तब और बेहतर होने की जरूरत है, जब विकेट से टर्न मिलने लगता है। सिर्फ तेज गेंदबाजी ही नहीं बल्कि स्पिन के खिलाफ भी उनका टेस्ट होगा।'

ये भी पढ़ें:IND vs NZ: भारतीय क्रिकेटर्स पर भी चढ़ा 'पठान' का खुमार, निर्णायक टी20 से पहले उठाया फिल्म का लुत्फ
ये भी पढ़ें:क्या आज का मैच खेलेंगे पृथ्वी शॉ और युजवेंद्र चहल? आकाश चोपड़ा ने कर दी भविष्यवाणी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें