T20 World Cup 2024 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट को लेकर जोस बटलर का अटपटा प्रिडिक्शन, दो भारतीय खिलाड़ियों का लिया नाम
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून को हुआ और 20 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए जंग शुरू हो चुकी है। इंग्लैंड के कप्तान ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचेंगी।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें पहुंचेंगी, इसका खुलासा होने में अभी काफी समय बचा है, इसके अलावा कौन सा बैटर सबसे ज्यादा रन बनाएगा और कौन सा बॉलर सबसे ज्यादा विकेट लेगा, इसका फैसला भी टूर्नामेंट के अंत में ही होगा। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का एक वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया X पर शेयर किया है। इस वीडियो में बटलर ने अपना प्रिडिक्शन शेयर किया है कि उनके हिसाब से कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और कौन सा बैटर सबसे ज्यादा रन बनाएगा, साथ ही कौन सा बॉलर सबसे ज्यादा विकेट चटकाएगा। मजेदार बात यह है कि बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के जो नाम लिए हैं, वो दोनों ही भारतीय खिलाड़ी हैं।
जोस बटलर से जब वर्ल्ड कप की चार टॉप टीमों का नाम पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में कहा, 'इंग्लैंड, इंडिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका।' बटलर के प्रिडिक्शन में ना ही ऑस्ट्रेलिया का नाम था और ना ही पाकिस्तान का। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले का नाम पूछने पर बटलर ने सीधा संजू सैमसन का नाम लिया। सैमसन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के सवाल पर बटलर ने युजवेंद्र चहल का नाम लिया।
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन हैं और युजवेंद्र चहल भी इसी फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा हैं और इसलिए भी बटलर ने लग रहा है इन दोनों का नाम लिया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया आज अपने सफर का आगाज कर रही है। भारतीय टीम को लीग राउंड में कुल चार मैच खेलने हैं। आज इंडिया वर्सेस आयरलैंड मैच खेला जाना है, इसके बाद 9 जून को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच होगा। वहीं 12 जून को भारत को मेजबान अमेरिका के खिलाफ मैच खेलना है। ये तीनों मैच न्यूयॉर्क में ही खेले जाने हैं। भारत को अपना आखिरी लीग मैच फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ खेलना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।