Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Prabath Jayasuriya dismissed Babar Azam once again Pakistan Captain unhappy with early Collapse against Sri Lanka in the first test

बाबर आजम फिर इस बॉलर के सामने हुए फुस्स, चौथी बार बनाया शिकार, पाकिस्तानी कप्तान ने पीटा अपना सिर

Babar Azam in Sri Lanka vs Pakistan 1st Test: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें प्रभात जयसूर्या ने अपने जाल में फंसाया।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 17 July 2023 04:03 PM
share Share
Follow Us on

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने पहली पारी में 312 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की हालत खस्ता है। पाकिस्तान की आधी टीम महज 101 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई। पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भी सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने सोमवार को 16 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन जुटाए। वह श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या के आगे फिर से फुस्स हो गए। प्रभात ने बाबर को टेस्ट में चौथी बार अपना शिकार बनाया है।

प्रभात ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर बाबर को जाल में आउट कर पाकिस्तान को चौथा झटक दिया। बाबर लेंथ बॉल पर चूक गए और विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा को कैच थमा दिया। वह जब आउट हुए तब पाकिस्तान का कुल स्कोर 73/4 था। बता दें कि बाबर ने प्रभात के विरुद्ध 5 टेस्ट पारियों में 35.75 के औसत से 143 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 15 चौके और 3 छक्के लगाए। 31 वर्षीय प्रभात ने पिछले साल जुलाई में टेस्ट डेब्यू का आगाज किया। यह उनके करियर का आठवां टेस्ट मैच है। वह 50 से अधिक विकेट ले चुके हैं।

बाबर आजम पाकिस्तान टीम के जल्द लड़खड़ाने से काफी निराश दिखे। वह एक वीडियो में अपना सिर पीटते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि पाकिस्तान का पहला विकेट इमाम-उल-हक के रूप में गिरा, जिन्होंने 1 रन बनाया। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 18 गेंदों में 19 रन का योगदान दिया। शान मसूद ने 30 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज सरफराज अहमद ने 15 गेंदों में 17 रन जुटाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें