Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PM Narendra Modi announced 21 days lockdown in India IPL 2020 Might get cancelled

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया, अब रद्द हो सकता है आईपीएल 2020

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन खेला जाएगा या नहीं? इस सवाल का जवाब देना अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए भी काफी  मुश्किल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 25 March 2020 08:41 AM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन खेला जाएगा या नहीं? इस सवाल का जवाब देना अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए भी काफी  मुश्किल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (24 मार्च) की रात में राष्ट्र के नाम संदेश के दौरान अगले 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी। इसके बाद से बीसीसीआई पर इस टूर्नामेंट को रद्द करने का दबाव और भी बढ़ गया है। आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के चलते इसको 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया था। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तब कहा था कि आईपीएल की तारीख पर फैसला परिस्थितियों के मुताबिक किया जाएगा।

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण से अभी 500 से ज्यादा लोग जूझ रहे हैं।  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके पास इस मामले पर कहने के लिए कुछ नहीं है। गांगुली ने कहा, 'मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकता। हम उसी स्थान पर हैं जहां हम इसे निलंबित करने वाले फैसला लेते समय थे। पिछले 10 दिनों में कुछ भी नहीं बदला है। ऐसे में मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है। यथास्थिति बनी हुई है।'

किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया इस मुद्दे पर अधिक स्पष दिखे। वाडिया ने कहा, 'बीसीसीआई को वास्तव में आईपीएल को अब स्थगित करने पर विचार करना चाहिए। एक प्रमुख खेल आयोजन के तौर पर हमें बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम करने की जरूरत है।' उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, 'मई तक स्थिति में अगर सुधार होता है और मुझे आशा है कि ऐसा होगा तो भी हमारे पास कितना समय रहेगा। क्या तब विदेशी खिलाड़ियों को देश में प्रवेश करने की अनुमति होगी?' 

इससे पहले मंगलवार को बीसीसीआई ने अधिकारियों और फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों के बीच होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल को स्थगित कर दिया गया था क्योंकि देश और दुनिया में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी है। इस मामले से जुडे बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'अगर ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित किया जा सकता है, तो आईपीएल उस लिहाज से बहुत छोटा टूर्नामेंट है। इसे आयोजित करना मुश्किल होता जा रहा। हमें इस बात को भी सोचना चाहिए की अभी सरकार विदेशी वीजा की अनुमति देने के बारे में भी विचार भी नहीं कर रही।' 

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '21 दिन के लॉकडाउन के बाद अब यह लगभग असंभव सा होगा की चीजें सामान्य हों। लॉकडाउन हट गया तो भी 14 अप्रैल के बाद भी बहुत सारे प्रतिबंध जारी रहेंगे। ऐसे में लीग को रद्द नहीं करना मूर्खता होगी।'

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें