Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Please Sir stop praising Suryakumar Yadav fans requested Harsha Bhogle relied I am a commentator not a witch-doctor

'सूर्यकुमार यादव को नजर ना लगाओ' फैन के ट्वीट पर भड़के हर्षा भोगले, जवाब में बोले- कमेंटेटर हूं, काला-जादू करने वाला नहीं

मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और एनालिस्ट हर्षा भोगले सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों टीम इंडिया के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव दमदार फॉर्म में चल रहे हैं और भोगले उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 21 Nov 2022 12:16 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सूर्यकुमार यादव का नाम इन दिनों हर किसी के मुंह पर चढ़ा हुआ है। सूर्या की तारीफ को लेकर एक फैन ने मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और एनालिस्ट हर्षा भोगले को ट्रोल करने की कोशिश की और जवाब ऐसा मिला कि उसके ही मुंह पर ताला लग गया। एक ट्विटर यूजर ने हर्षा भोगले से रिक्वेस्ट की कि वह इस खिलाड़ी की तारीफ ना करें। ऋषभ पांडे के नाम के यूजर ने ऐसा इसलिए लिखा कि सूर्यकुमार यादव को नजर ना लग जाए।

उसने ट्वीट में हर्षा भोगले को टैग करते हुए लिखा, 'प्लीज हर्षा भोगले प्लीज सूर्यकुमार यादव की इतनी तारीफ करना बंद करो। अगर तुम्हारी नजर लग गई, तो पूरा देश तुम्हारे पीछे पड़ जाएगा।' हर्षा भोगले ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'खैर... मैं कमेंटेटर हूं, कोई witch-doctor नहीं और मुझे चीजें वैसी बतानी होती हैं, जैसी होती हैं...'

सूर्यकुमार यादव ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच मार्च 2021 में खेला था। सूर्या अभी तक भारत के लिए कुल 13 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। साल 2022 सूर्या के लिए काफी शानदार रहा है। सूर्या के अगर टी20 इंटरनेशनल स्टैट्स पर नजर डालें, तो वह 39 पारियों में 45 की औसत और 181.64 के स्ट्राइक रेट से 1395 रन बना चुके हैं। सूर्या इस दौरान 2 शतक और 12 अर्धशतक ठोक चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें