Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Patanjali will step in if no other Indian company bids for IPL title says Yoga guru Ramdev

अगर कोई भारतीय कंपनी IPL स्पॉन्सरशिप के लिए बोली नहीं लगाती तो पतंजलि इसमें कदम रखेगी: रामदेव

योग गुरु रामदेव ने यह साफ कर दिया कि उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड तभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रायोजक के लिए बोली लगाएगी, जब कोई भी अन्य भारतीय कंपनी आगे नहीं आएगी। उन्होंने यह भी...

Mridula Bhardwaj संदीप रावत, हिंदुस्तान टाइम्स, हरिद्वारTue, 18 Aug 2020 10:06 AM
share Share

योग गुरु रामदेव ने यह साफ कर दिया कि उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड तभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रायोजक के लिए बोली लगाएगी, जब कोई भी अन्य भारतीय कंपनी आगे नहीं आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह चीनी कंपनियों को भारतीय बाजार पर कब्जा नहीं करने देंगे। शनिवार को हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में रामदेव ने इस बात का खंडन किया था कि उन्हें आईपीएल के प्रायोजक के लिए बोली लगाई है। 

उन्होंने कहा, ''इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पतंजलि तभी सामने आएगी जब कोई भी अन्य भारतीय कंपनी प्रायोजन के लिए तैयार नहीं होगी। अभी वित्तीय स्तर पर कोई कागजी कार्रवाई नहीं हुई है।''

पाकिस्तान के वनडे और टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम ने खास अंदाज में किया महेंद्र सिंह धोनी को 'सलाम'

उन्होंने कहा कि पतंजलि तभी बोली लगाएगी, जब कोई भी अन्य भारतीय कंपनी इस मामले में सामने नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस तरह की आवाजें उठ रही हैं कि वह आईपीएल की स्पॉन्सरशिप के लिए आगे आएं। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने चीन का मोबाइल कंपनी की स्पॉन्सरशिप को रद्द कर दिया है। 

योग गुरु रामदेव ने कहा, ''बहुत सी भारतीय फर्म, कॉरपोरेट हाउस और कंपनियां प्रायोजन से जुड़ी हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पैसा निवेश कर रही हैं। लोग नहीं चाहते कि चीन की कंपनी या कोई फर्म क्रिकेट या अन्य खेलों से जुड़े। डोकलाम के बाद भारत और चीन के रिश्तों में खटास आ गई है। भारतीयों को भी यह अहसास हो गया है कि हमें स्थानी देसी उत्पादों को आगे बढ़ाना चाहिए।''

बता दें कि 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के प्रायोजक के लिए बीसीसीआई ने इसमें रुचि लेने वाली कंपनियों को आमंत्रित किया था। अधिकृत रूप से 18 अगस्त को बिडिंग की अंतिम तिथि है।

ENG-PAK के बीच दूसरा मैच ड्रॉ, जानें आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का ताजा हाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बहुराष्ट्रीय कंपनी टाटा ग्रुप, शिक्षा प्रौद्यौगिकी कंपनी 'अनअकैडमी' और फंतासी स्पोर्ट्स मंच 'ड्रीम11' ने चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल करने के मद्देनजर औपचारिक रूप से रुचि जताने संबंधित दस्तावेज (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) यानी ईओआई सौंप दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें