Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins showed the stars during the day to the English reporter the answer went viral- Video

इंग्लिश रिपोर्टर को पैट कमिंस ने दिखाए दिन में तारे, जवाब हुआ वायरल- Video

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एशेज 2023 का तीसरा टेस्ट गंवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में एक इंग्लिश रिपोर्टर की बोलती ही बंद कर डाली। हेडिंग्ले टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से गंवाया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 10 July 2023 05:41 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की हाजिर जवाबी काफी चर्चा में रहने लगी है, इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2023 का तीसरा टेस्ट गंवाने के बाद भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। हेडिंग्ले टेस्ट इंग्लैंड ने तीन विकेट से अपने नाम किया, इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से एक इंग्लिश रिपोर्टर ने सवाल किया कि क्या उनको लगता है कि अब इस सीरीज का मोमेंटम इंग्लैंड की तरफ शिफ्ट हो गया है। इसका जवाब कमिंस ने जिस तरह से दिया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कमिंस ने कहा कि उन्हें बिल्कुल ऐसा नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि अभी भी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ही आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो टेस्ट मैच जीते, जबकि इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट मैच जीता। अभी तक एशेज 2023 के तीनों टेस्ट काफी करीबी रहे हैं।

पैट कमिंस से रिपोर्टर ने पूछा, 'एशेज सीरीज अब मैनचेस्टर टेस्ट की ओर बढ़ रही है, क्या आपको लगता है कि अब मोमेंटम इंग्लैंड के पक्ष में चला गया है?' इस कमिंस ने तुरंत जवाब दिया, 'ऐसा नहीं है, ऐसा बिल्कुल नहीं है।'

रिपोर्टर ने फिर सवाल किया, 'ऐसा क्यों नहीं है?'

इस पर कमिंस ने कहा, '2-1' और इतना बोलते ही उनके चेहरे पर स्माइल आ गई और प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मौजूद लोग भी हंसने लगे। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का खिताब अपने नाम किया और इसके बाद से एशेज 2023 के दो टेस्ट मैच जीत चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें