Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins nominates Virat Kohli World Cup 2023 Final Wicket for his deathbed moment 70 years from now

पैट कमिंस मरते समय भी विराट कोहली के इस विकेट को करेंगे याद, भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगी उनकी ये बात

कमिंस से पूछा गया कि वह 70 साल बाद मृत्युशय्या में वर्ल्ड कप फाइनल के किस पल के बारे में सोचेंगे? तो उन्होंने इसका जवाब में विराट कोहली का विकेट कहा। कोहली के विकेट पर स्टेडियम में सन्नाटा छा गया था।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 28 Nov 2023 08:38 AM
share Share

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जो भारतीय फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आएगा। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे जब पूछा गया कि वह 70 साल बाद मृत्यु शय्या में वर्ल्ड कप फाइनल के किस पल के बारे में सोचेंगे? तो कमिंस ने इसका जवाब में विराट कोहली का विकेट बताया। जब वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान कमिंस ने कोहली को आउट किया था तो पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया था और करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूटे थे। बता दें, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को देखने 92 हजार से अधिक दर्शक पहुंचे थे। जब कोहली आउट हुए तो मैदान पर लाइब्रेरी जैसा सन्नाटा था।

एक इंटरव्यू के दौरान कमिंस से पूछा गया '70 साल बाद अपनी मृत्यु शय्या पर आप वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के किस क्षण के बारे में सोचेंगे?'

इसके जवाब में पैट कमिंस बोले 'मुझे लगता है कि विराट कोहली का विकेट, मैं जाहिर तौर पर बहुत उत्साहित था। विकेट गिरने के बाद हम हर्डल करके खड़े थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने कहा, बॉयज, एक सेकंड के लिए क्राउड को सुनो और हमने एक पल का पॉज लिया, तब मैदान पर लाइब्रेरी जैसा सन्नाटा था। उस तरह से वहां पर शांति थी। स्टेडियम में मौजूद 1,00,000 भारतीय एक दम शांत थे। मैं लंबे समय तक उस पल का आनंद उठाऊंगा।'

पैट कमिंस ने विराट कोहली को 54 के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। विराट के इस विकेट के बाद ही कंगारुओं ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करना शुरू की थी। टीम इंडिया को निर्धारित 50 ओवर में 240 रनों पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था। ट्रेविस हेड फाइनल के हीर रहे थे, उन्होंने 137 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें