पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने ट्वीट कर दी सबको हनुमान जयंती की बधाई, लोगों ने किए कुछ ऐसे कमेंट्स
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने ट्विटर के जरिए सभी को हनुमान जयंती की बधाई दी है। पाकिस्तान की ओर से आजतक महज दो ही हिंदू इंटरनेशनल क्रिकेटर खेल सके हैं, उनमें से एक दानिश...
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने ट्विटर के जरिए सभी को हनुमान जयंती की बधाई दी है। पाकिस्तान की ओर से आजतक महज दो ही हिंदू इंटरनेशनल क्रिकेटर खेल सके हैं, उनमें से एक दानिश कनेरिया हैं। कनेरिया ने ट्विटर पर भगवान राम और हनुमान की फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा हुआ है, भगवान हनुमान आप सभी को ताकत और बुद्धि दें, हैप्पी हनुमान जयंती, शुभ हनुमान जयंती।
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 8, 2020
पाकिस्तान की ओर से कनेरिया से पहले अनिल दलपत ऐसे हिंदी रहे हैं, जो इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच कनेरिया ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए युवराज सिंह और हरभजन सिंह से अपील की थी कि वो पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की मदद के लिए सामने आएं।
आपको बता दें कि कनेरिया स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन बैन झेल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं। उनका मानना है कि हिंदू होने की वजह से उनकी बात नहीं सुनी जा रही है, जबकि पाकिस्तान में मुस्लिम क्रिकेटरों ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में बैन के बाद भी वापसी की है। इसके अलावा कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कुछ क्रिकेटरों पर भी भेदभाव का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब वो खेलते थे, तो टीम के कुछ क्रिकेटर हिंदू होने के नाते उनसे भेदभाव किया करते थे।
कनेरिया की इस पोस्ट पर जानिए कैसे कमेंट्स आए-
जय बजरंग बली ,भगवान पाकिस्तान के सभी हिन्दू भाई बहनों को शक्ति प्रदान करे 🚩🙏🙏
— pooja choudhary (@poojac97) April 8, 2020
सब सुख लहै तुम्हारी सरना ।
तुम रक्षक काहू को डरना ॥ 🙏#हनुमान_जयंती pic.twitter.com/SWDK5ozIb9
— Stat in Home Stay Safe (@pasi_abhi) April 8, 2020
This man is a hero. If you are not following Danish, you are missing something.
— I dont boycott Hindu butchers (@MatKashbakihai) April 8, 2020
Danish Bhai Hindustan aa jao.
— Naveen Bisht (@BishtNav) April 8, 2020
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।