Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan World Cup 2023 Semifinal Scenario After Loss against South Africa Babar Azam Brigade can still qualify

पाकिस्तान की सेमीफाइनल की 'सांसें' अभी थमी नहीं, इस तिकड़म से वर्ल्ड कप 2023 में बच सकती है इज्जत

Pakistan World Cup 2023 Semifinal Scenario: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में बुरी हालत है। पाकिस्तान ने लगातार चार मैच गंवा दिए हैं। हालांकि, पाकिस्तान के अब भी सेमीफाइनल में पहुूंचने की उम्मीद जिंदा है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 28 Oct 2023 03:34 PM
share Share

Pakistan World Cup 2023 Semifinal Scenario: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 में भद्द पिटी पड़ी है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मैच गंवा दिया। साउथ अफ्रीका ने एक विकेट से रोमांचक जीत जीत दर्ज की। यह बाबर आजम ब्रिगेड की टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार है। पाकिस्तान को इससे पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम पॉइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ फिलहाल छठे स्थान पर है। हालांकि, पाकिस्तान की सेमीफाइनल की 'सांसें' अभी थमी नहीं हैं। उसकी अगले राउंड में पहुंचने के उम्मीद जिंद हैं, जिसके  वो अपनी जीत के अलावा अन्य टीमों के नतीजे पर निर्भर है। चलिए, आपको तीन समीकरण बताते हैं।

पाकिस्तान को अब सिर्फ तीन लीग मैच खेलने हैं, जो उसके लिए जीतना अनिवार्य है। उसकी बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमों से भिड़ंत होगी और बेहतर अंतर से जीत हासिल करना होगा। पाकिस्तान का नेट रनरेट -0.387 का है। पाकिस्तान अगर यह तीनों मैच जीत गया तो उसके कुल 10 अंक हो जाएंगे। पाकिस्तान को अपनी जीत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की हार की दुआ करने होगी। ऑस्ट्रेलिया के चार मैचों से तीन या दो हारने की सूरत में पाकिस्तान की क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी। इसके अलावा न्यूजीलैंड या भारत अपने बाकी चारों मैच हार जाएं तो पाकिस्तान के क्वालीफाई करने के चांस होंगे।

बता दें कि भारत इस वक्त जिस लय में है, उससे टकराना किसी के लिए आसान नहीं। रोहित ब्रिगेड टूर्नामेंट में इकलौती टीम है, जो अजेय है। भारत ने अपने सभी पांच मैचों (ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड) में विजयी परचम फहराया है। भारत सेमीफाइनल में पहुंचने की कगार पर है। टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। उसके खाते में 10 अंक हैं। साउथ अफ्रीका के भी 10 अंक हैं लेकिन उसका नेट रनरेट भारत से बेहतर है। साउथ अफ्रीका टॉप पर है। न्यूजीलैंड (आठ अंक) तीसरे और ऑस्ट्रेलिया (छह अंक) चौथे नंबर पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें