Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan will tour South Africa to play all-format series see full schedule here

ऑल-फॉर्मेट सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगा पाकिस्तान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। पाकिस्तान इस दौरे पर ऑल-फॉर्मेट सीरीज खेलेगा, जिसमें तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज शामिल है।

ऑल-फॉर्मेट सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगा पाकिस्तान, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 3 May 2024 08:53 AM
हमें फॉलो करें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑल-फॉर्मेट सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर पाकिस्तान को तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है, जबकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी है। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा होगी। दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से होगी, जो 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में, दूसरा मैच 13 दिसंबर को सेंचुरियन में और तीसरा मैच 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।

इसके बाद तीन दिन के ब्रेक के बाद तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज 17 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को पार्ल में, दूसरा मैच 19 दिसंबर को केप टाउन में जबकि तीसरा मैच 22 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा।

टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर को होगा। पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच केप टाउन में खेला जाएगा। पाकिस्तान इससे पहले छह बार टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका में खेल चुका है। पाकिस्तान को पिछली दो टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीनस्वीप झेलना पड़ा था। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में अपना आखिरी टेस्ट मैच 2007 में जीता था। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। पाकिस्तान ने 1995 में पहली बार साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट मैच खेला था, जो 324 रनों से गंवा दिया था।

T20 World Cup 2024 India Squad: अजय जडेजा की अजब सलाह, रोहित शर्मा बैटिंग ऑर्डर में आएं नीचे, विराट कोहली-यशस्वी जायसवाल करें ओपन

थर्ड क्लास अंपायरिंग...ट्रेविस हेड को नॉट आउट देने पर भड़के इरफान पठान; कुमार संगाकारा की अंपायर से हुई तीखी बहस

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें