Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan vs Sri lanka Playing 11 Asia Cup 2023 Super Fours 5th Match R Premadasa Stadium Colombo

Pakistan vs Sri lanka: पाकिस्तान की टीम में 5 बड़े बदलाव, क्या श्रीलंका करेगा प्लेइंग 11 से छेड़छाड़?

Pakistan vs Sri lanka Playing 11 Asia Cup 2023: पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका एशिया कप 2023 का वर्चुअल सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाना है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 14 Sep 2023 12:24 PM
share Share

Pakistan vs Sri lanka Playing 11 Asia Cup 2023: पिछले साल एशिया कप 2022 में जहां पाकिस्तान और श्रीलंका ने भारत को फाइनल की दौड़ से बाहर किया था, वहीं इस साल एशिया कप 2023 में यह दोनों टीमें ही फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ने के लिए एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। आज पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका सुपर-4 का 5वां और बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच एशिया कप 2023 का वर्चुअल सेमीफाइनल होगा क्योंकि आज जो टीम जीत दर्ज करेगी वो 17 सितंबर को खिताबी मुकाबले में भारत से भिड़ेगी। ऐसे में आज दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले में अपना शत प्रतिशत देने पर होगी। आइए जानते हैं पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मुकाबले की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में-

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के खिलाफ इस अहम मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर चुकी है। टीम में 3 फोर्स चेंज, तो 2 अहम बदलाव किए गए हैं। नसीम शाह, आगा सलमान और हारिस रऊफ चोट के चलते बाहर हुए हैं। भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान नसीम के कंधे में और रऊफ की पसली में दिक्कत हुई थी। नसीम तो कंधे की चोट के चलते टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। वहीं आगा सलमान को बैटिंग करते हुए मुंह पर चोट लगी थी।

इनके अलावा सलामी बल्लेबाज फखर जमन और तेज गेंदबाज फहीम अशरफ को खराब परफॉर्मेंस के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उनकी जगह टीम में मोहम्मद हारिस और मोहम्मद नवाज को मौका मिला है। वहीं चोटिल खिलाड़ियों की जगह बाबर आजम ने जमान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और सऊद शकील को शामिल किया है।

वहीं बात श्रीलंकाई टीम की करें तो भारत के खिलाफ उनकी 13 मैचों की विनिंग स्ट्रीक टूटी है। हालांकि इस मुकाबले में भी उनके सभी खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन किया था, मगर वह जीत की सीमा लांघ नहीं पाए थे। चाहे बल्लेबाजी और या गेंदबाजी, श्रीलंका को हर मैच में एक अलग मैच विजेता खिलाड़ी मिला है। भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में डुनिथ वेलालेगा ने 5 विकेट झटकने के साथ शानदार बल्लेबाजी की थी, मगर उनकी यह परफॉर्मेंस बेकार गई थी।

जिस तरह से अभी तक श्रीलंकाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है, उसे देखने के बाद लगता नहीं कि वह अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करेंगे, अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है तो। फिलहाल श्रीलंका के कैंप से किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की कोई खबर नहीं है।

पाकिस्तान प्लेइंग-11: मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।

श्रीलंका प्लेइंग-11: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें