Pakistan vs New Zealand 1st T20I Highlights: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रनों से हराया, डेरिल मिचेल के बाद टिम साउदी चमके
Pakistan vs New Zealand 1st T20I Highlights : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 मैच में 46 रन से हरा दिया है। न्यूजीलैंड द्वारा मिले 227 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान 180 पर सिमट गया।
Pakistan vs New Zealand 1st T20I Highlights: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले टी20 मैच में 46 रन से हरा दिया है। । टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 226 रन बोर्ड पर लगाए। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में डेरेल मिचेल और केन विलियमसन का अहम रोल रहा। मिचेल ने 27 गेंदों पर 61 रन बनाए वहीं विलियमसन ने 42 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, वहीं हारिस रउफ और शाहीन अफरीदी को भी 2-2 सफलताएं मिली। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और 18 ओवर में 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से पूर्व कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 4 विकेट झटके।
227 रनों के लक्ष्य के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका सईम अयूब के रूप में 33 के स्कोर पर लगा। सईम 8 गेंदों पर 27 रन बनाकर रन आउट हुए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में टिम साउदी ने मोहम्मद रिजवान को 25 के निजी स्कोर पर अपने जाल में फंसाया। नौवें ओवर में फखर जमां के रूप में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा है। फखर 10 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। ईश सोढ़ी ने उन्हें आउट किया। इफ्तिखार अहमद ने 17 गेंद में 24 रन की पारी खेली। 16वें ओवर में पाकिस्तान ने आजम खान और शाहीन अफरीदी के विकेट गंवाए। इसके अगले ओवर में बाबर आजम भी पवेलियन लौट गए हैं। बाबर ने 35 गेंद में 57 रन की पारी खेली। उसामा मीर एक रन ही बना सके। टिम साउदी ने हारिस राउफ को आउट करके पाकिस्तान की पारी का अंत किया।
PAK vs NZ Cricket Score in Hindi
NZ 226/8 (20)
PAK 180/10 (18)
शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की पारी का आगाज डेवोन कॉन्वे के विकेट के साथ हुआ। पारी की दूसरी ही गेंद पर शाहीन अफरीदी ने उन्हें गोल्डन डक पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पारी का तीसरा ओवर लेकर आए शाहीन अफरीदी के धागे फिन एलन ने खोले। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ने अफरीदी के दूसरे ओवर में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 24 रन बटोरे। न्यूजीलैंड को दूसरा झटका 50 के स्कोर पर लगा जब अब्बास अफरीदी ने फिन एलन को 34 के निजी स्कोर पर आउट किया। अब्बास अफरीदी ने इसके बाद केन विलियमसन को 57 के निजी स्कोर पर आउट कर पाकिस्तान को तीसरी सफलता दिलाई। 4 ओवर के स्पेल में तीसरा विकेट अब्बास को ग्लेन फिलिप्स के रूप में मिला जो 19 रन बनाकर आउट हुए।
शाहीन अफरीदी एक बार फिर अटैक पर आए और 17वें ओवर की पहली गेंद पर डेरेल मिचेल (61) के रूप में बड़ा विकेट लिया, वहीं 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एडम मिलन (10) को पवेलियन की राह दिखाई। 20वें ओवर में हारिस रउफ ने ईश सोढ़ी को गोल्डन डक पर बोल्ड कर अपने विकेट का खाता खोला। इसके बाद रउफ ने चैपमैन (26) को भी आउट किया।
मेहमान टीम ने मुकाबले के शुरू होने से कुछ घंटे पहले मेहमान टीम ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। कप्तानी जाते ही बाबर आजम के हाथों से ओपनिंग स्लॉट भी चला गया है। शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली इस पाकिस्तानी टीम में उन्हें नंबर-3 पर जगह मिली है, वहीं उप-कप्तान मोहम्मद रिजवान सईम अयूब के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। वहीं बॉलिंग अटैक में शाहीन अफरीदी का साथ हारिस रउफ, अब्बास अफरीदी, उसमा मीर और आमिर जमाल देंगे। वहीं न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर यह है कि मिचेल सेंटनर कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद पहले टी20 से बाहर हो गए हैं।
Pakistan vs New Zealand Live Telecast 1st T20I Pak vs NZ When Where and How To Watch Live Match in India
पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड पहले T20I का ऑनलाइन लुत्फ आर Amazon Prime पर उठा सकते हैं। इस मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट भारत में नहीं होगा। पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मुकाबले की रोचक खबरें आप लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर पढ़ सकते हैं।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), आमेर जमाल, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी (कप्तान), अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, एडम मिल्ने, मैथ्यू हेनरी, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स
पाकिस्तान स्क्वॉड: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान, सईम अयूब, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, आमिर जमाल, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, जमान खान, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, साहिबजादा फरहान, अब्बास अफरीदी, हसीबुल्लाह खान
न्यूजीलैंड स्क्वॉड: डेवोन कॉनवे, फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, बेन सियर्स
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।