Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan vs Afghanistan asia cup 2022 match live updates PAK vs AFG t20 match hindi commentary

PAK vs AFG Asia Cup : पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया, भारत हुआ टूर्नामेंट से बाहर

पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के 'सुपर फोर' मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप फाइनल खेला जाएगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Sep 2022 11:10 PM
share Share
Follow Us on

Pakistan vs Afghanistan asia cup 2022 : एशिया कप के दूसरे राउंड यानी सुपर फोर के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ अफगानिस्तान के साथ-साथ भारत की भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन बनाए हैं। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 4 गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान ने जीत के लिए मिले 130 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में नौ विकेट पर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। बाबर आजम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। फखर जमां 5 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। मोहम्मद रिजवान 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। राशिद ने उन्हें आउट किया। इफ्तिखार अहमद 30 रन बना सके। आसिफ अली ने 8 गेंद में 16 रन की पारी खेली। आउट होने के बाद आसिफ अली और अफगान खिलाड़ी के बीच माहौल काफी गर्म हो गया था। आसिफ पर जुर्माना भी लग सकता है। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर छक्का लगाकर नसीम शाह ने पाकिस्तान को जीत दिलाई। अफगानिस्तान की ओर से फरीद और फारूकी ने 3-3 विकेट और राशिद खान ने 2 विकेट लिए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई। जजई और गुरबाज के बीच पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हुई। हजरतुल्लाह जजई 21 रन और रहमानुल्ला गुरबाज 17 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। करीम जनत 19 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नजीबुल्लाह जादरान 10 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान नबी पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। इब्राहिम जादरान ने 37 गेंदों में 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। राशिद खान 15 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से हैरिस राउफ ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

PAK- 131/9 (19.2), AFG - 129/6 (20) 

11:04 PM: पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के 'सुपर फोर' मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया।पाकिस्तान की इस जीत से अफगानिस्तान के साथ भारतीय टीम की भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई। पाकिस्तान ने जीत के लिए मिले 130 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में नौ विकेट पर हासिल कर लिया।

10:59 PM: पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 6 गेंद पर 11 रन चाहिए। फारूकी की पहली गेंद पर नसीम ने छक्का जड़ दिया है और दूसरी गेंद पर भी छक्का जड़कर पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचा दिया है। 

10:54 PM: फरीद की चौथी गेंद पर आसिफ अली ने छक्का जड़ दिया है। पाकिस्तान को जीत के लिए 8 गेंद में 12 रन चाहिए। हालांकि अगली ही गेंद आसिफ भी कैच आउट हो गए हैं। 

10:50 PM: फरीद ने पाकिस्तान को आठवां झटका दिया है। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। 

10:46 PM: फारूकी ने पाकिस्तान को सातवां झटका दिया है। उन्होंने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर खुशदिल को क्लीन बोल्ड कर दिया है। शाह 1 रन बनाकर आउट हुए। इस ओवर में फारूकी ने 4 रन देकर 2 विकेट लिए।

10:44 PM: अफगानिस्तान के गेंदबाज फारूकी ने पाकिस्तान को छठा झटका दिया है। उन्होंने नवाज को पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। नवाज 5 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए।

10:41 PM: राशिद के ओवर में 14 रन बने हैं। राशिद ने अपने 4 ओवर के कोटे में 25 रन देकर 2 विकेट झटके हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 18 गेंद में 25 रन चाहिए। आसिफ और नवाज क्रीज पर हैं।

10:39 PM: राशिद खान ने अफगानिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने शादाब खान को आउट करके पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया है। हालांकि इस ओवर में दो छक्के लग चुके हैं।  

10:34 PM: फरीद ने एक बार शानदार ओवर फेंका है। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में 6 रन दिए और एक विकेट भी झटका 

10:28 PM: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिर चुका है। इफ्तिखार अहमद 33 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान को जीत के लिए 43 रन चाहिए

10:22 PM: फरीद अहमद ने अपने दूसरे ओवर में सिर्फ 3 रन दिए हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 36 गेंद में 48 रन बनाए। 

10:18 PM: मुजीब के ओवर में भी शादाब ने छक्का जड़ा है। हालांकि इस ओवर में सिर्फ 7 रन मिले। शादाब 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। मुजीब ने 4 ओवर में 12 रन दिए।

10:14 PM: कप्तान मोहम्मद नबी के ओवर में शादाब खान ने एक छक्का और एक चौका लगाकर कुल 14 रन बटोरे हैं। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 48 गेंद में 58 रन चाहिए।

10:08 PM: पाकिस्तान को जीत के लिए 54 गेंद में 72 रन चाहिए। शादाब 9 और इफ्तिखार 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। 

10:01 PM: अफगानिस्तान के स्पिनरों ने पाकिस्तान की रन गति पर अंकुश लगा दिया। पिछले 5 ओवर में पाक टीम 1 विकेट खोकर सिर्फ 20 रन बना सकी है। 

9:54 PM: राशिद खान ने इस बार मोहम्मद रिजवान को अपने ओवर में फंसा लिया है। राशिद के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं। मोहम्मद रिजवान ने 25 गेंद में 20 रन बनाए। पाकिस्तान का ये तीसरा विकेट गिरा है। 

9:49 PM: राशिद खान के पहले ओवर में रिजवान के खिलाफ एलबीडब्ल्यू के लिए रिव्यू लिया गया, लेकिन इम्पेक्ट आउटसाइड ऑफ स्टम्प
था, जिसके कारण थर्ड अंपायर ने फील्ड अपांयर के फैसले को बरकरार रखा। अफगानिस्तान ने रिव्यू गंवा दिया है।

9:44 PM: 130 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिए हैं। 6 ओवर में पाक ने दो विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। 

9:36 PM: पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमां एक रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए हैं। फखर जमां 9 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए।

9:32 PM: फारूकी के दूसरे ओवर में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने तीसरी और आखिरी गेंद पर बाउंड्री लगाई। इस ओवर में 10 रन बने। 

9:26 PM: मोहम्मद नबी ने दूसरे ओवर में ही अपने स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान को गेंद थमा दी है। मुजबी ने अपने पहले ओवर में फखर जमां को परेशानी में डाला है। इस ओवर में सिर्फ दो रन बना।

9:22 PM:पाकिस्तान को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान बाबर आजम एक बार सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। फारूकी ने उन्हें पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। 

9:10 PM:अफगानिस्तान ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के 'सुपर फोर' मैच में बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद छह विकेट पर 129 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जदरान ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने दो विकेट लिए।

9:01 PM: आखिरी ओवर में हैरिस राउफ ने शुरुआती दो गेंदों पर कोई रन नहीं दिया। तीसरी गेंद पर राशिद ने एक शानदार शॉट खेलते हुए छक्का जड़ा। चौथी गेंद पर भी उन्होंने स्ट्रेट ड्राइव लगाकर चौका बटोरा। आखिरी दो गेदों पर कोई रन नहीं बना। 

8:57 PM: अजमतुल्लाह ओमरज को नसीम शाह की आखिरी गेंद पर चोट लगी है। फुलटॉस गेंद सीधे उनके जूतों पर लगी हैं और इस वजह से वह दर्द में हैं। 

8:52 PM: अफगानिस्तान ने 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 113 रन बना लिए हैं। राशिद खान बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में टीम कुछ बड़े शॉट राशिद से उम्मीद कर रही होगी। 

8:44 PM: हैरिस राउफ ने मैच में अपना दूसरा विकेट झटका। उन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को आउट करके अफगानिस्तान को छठा झटका दिया है। जादरान 37 गेंद में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

8:35 PM: अपना 100वां मैच खेलने उतरे कप्तान मोहम्मद नबी ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा सके। नसीम शाह ने उन्हें पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा। 

8:30 PM: शादाब खान ने नजीबुल्लाह जादरान को आउट करके अफगानिस्तान को चौथा झटका दिया है। जादरान 11 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए।

8:23 PM: अफगानिस्तान का 78 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा है। करीम जनत 19 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगाया। करीम और इब्राहिम के बीच तीसरी विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी हुई।

8:18 PM: जनत और जादरान के बीच तीसरे विकेट के लिए 37 गेंद में 34 रन की साझेदारी हो चुकी है। अफगानिस्तान ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। 

8:13 PM: पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। इब्राहिम 16 और जनत 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। नवाज और शादाब ने अफगान बल्लेबाजों को खराब गेंद नहीं डाली है, जिसके कारण बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने में कामयाब नहीं हो पाएं है।

8:03 PM: अफगानिस्तान ने पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिए हैं। गुरबाज और जजई अच्छी शुरुआत के बाद पवेलियन लौट गए हैं। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हुई। 

7:55 PM: अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए हैं। हजरतुल्लाह जजई को हसनैन ने आउट किया है। जजई 17 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

7:48 PM: अफगानिस्तान को रहमानुल्ला गुरबाज के रूप में पहला झटका लगा है। गुरबाज अच्छी लय में नजर आ रहे थे। हैरिस राउफ ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा। गुरबाज 11 गेंद में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पारी में उन्होंने दो छक्के लगाए।

7:43 PM: स्टार सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने दूसरे ओवर में आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़े हैं। हसनैन के इस ओवर में 16 रन बने।

7:40 PM:नसीम शाह ने पहले ओवर में चार रन दिए। अफगानिस्तान के बल्लेबाज ज्यादा रिस्क नहीं ले रहे और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को संभल कर खेल रहे हैं। 

7:28 PM: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज पारी की शुरुआत के लिए क्रीज पर उतर चुके हैं। गुरबाज से टीम इस अहम मुकाबले में एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। 

7:15 PM: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप टी20 'सुपर फोर' मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया हैं। अफगानिस्तान की टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतर रही है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह 

7:02 PM:पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान बिना बदलाव के उतरी है, जबकि अफगानिस्तान में दो बदलाव हुए हैं।

7:01 PM: अफगानिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद नबीं अपना 100 टी20 मैच खेलेंगे। 

6:55 PM: दोनों ही टीमों की गेंदबाजी काफी शानदार रही है। हालांकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने एशिया कप में काफी दमखम दिखाया है और विपक्षी टीमों को काफी परेशान किया है। वहीं स्पिन विभाग में भी दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं। ऐसे में दोनों टीमों के गेंदबाजों पर सबकी नजरें रहेंगी।

6:47 PM: पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम के चिंता का विषय कप्तान का फॉर्म है, जो काफी समय  से लगातार रन बना रहे थे। हालांकि एशिया कप  2022 में उनका बल्ला शांत रहा है। 

6:38 PM: पाकिस्तान ने एशिया कप सुपर फोर में रविवार को 182 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए भारत को 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में रिजवान के 71 रनों की बदौलत 182 रनों के टारगेट को हासिल किया। पाकिस्तान ने शादाब खान के दो विकेट की बदौलत भारत को 20 ओवर में 181 रन पर रोका।

6:30 PM: भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान रिजवान के दाहिने पैर में खिंचाव आया था और मैच खत्म होने के बाद उनका एमआरआई स्कैन कराया गया। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक रिजवान अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए फिट हैं और इस मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 

बाबर को शीर्ष स्थान से हटाते हुए रिजवान अपने करियर में पहली बार नंबर वन रैंकिंग वाले T20I बल्लेबाज बन गए हैं। रिजवान मौजूदा एशिया कप में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में में 71 रन बनाए थे।

एशिया कप के दूसरे राउंड यानी सुपर फोर के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगे। फाइनल की रेस में बने रहने के लिए अफगानिस्तान के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दो टी20 मुकाबला खेला गया है और इन दोनों मैचों में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें