PAK vs ENG 1st T20I: इंग्लैंड के खिलाफ इस स्पेशल जर्सी को पहनकर मैदान पर उतरेगी पाकिस्तान की टीम, ये है मकसद
पाकिस्तान क्रिकेट ने ट्विटर पर बताया कि देश में बाढ़ से हुई तबाही के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पाकिस्तान की टीम कराची में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले T20I में एक विशेष जर्सी पहनेगी।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सोमवार को टी20 सीरीज की ट्रॉफी का अनावरण किया। टी20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम एक स्पेशल जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान क्रिकेट ने इसके पीछे एक खास मकसद बताया है। दोनों टीमें 20 सितंबर से दो अक्टूबर तक कराची और लाहौर में सात मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट ने ट्विटर पर बताया कि देश में बाढ़ से हुई तबाही के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में एक विशेष जर्सी पहनेगी। पाकिस्तान क्रिकट ने कप्तान बाबर आजम काे इस स्पेशल जर्सी में दिखाया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इससे पहले, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम की नई लॉन्च की। खबरों के अनुसार, T20I से होने वाली कमाई को पीएम के बाढ़ राहत कोष में दान किया जाएगा।
पीसीबी ने इससे पहले, टी20 सीरीज के लिए ट्रॉफी का अनावरण किया। इसमें कप्तान बाबर आजम और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ट्रॉफी के साथ पोज भी दिया। टी20 सीरीज के पहले चार मैच कराची में खेले जाने के हैं जबकि अगले तीन मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।