Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan pacer Hasan Ali says I love India during training in Dubai

महिला फैन के साथ फोटो खिंचवाने से पहले पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली बोले- मैं भारत से प्यार करता हूं, वीडियो वायरल

मंगलवार को पाकिस्तान के ट्रेनिंग सेशन के दौरान हसन अली से एक फैन ने जब कहा कि इंडिया में आपके बहुत फैंस हैं। इस पर हसन ने कहा कि आई लव इंडिया। इस बीच उन्होंने महिला फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 Aug 2022 05:56 PM
share Share
Follow Us on

एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है, जबकि भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिसने एक मैच जीता है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जीत नहीं पाए हैं, जबकि हॉन्ग कॉन्ग अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को भारत के खिलाफ करेगा। एशिया कप के दौरान फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों से मिल पा रहे हैं और इस दौरान सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों का फैंस के साथ सेल्फी लेने और बातचीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

फैंस टीमों के मुकाबलों के अलावा प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी खिलाड़ियों को देखने पहुंचते हैं। भारत ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में 5 विकेट से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था। पाकिस्तान के फैंस भारतीय क्रिकेटर्स के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं, तो वही भारतीय फैंस पाकिस्तान क्रिकेटर्स के साथ मिल-जुल रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली का भारतीय फैंस के साथ बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा हैं। 

मंगलवार को पाकिस्तान के ट्रेनिंग सेशन के दौरान हसन अली को "आई लव इंडिया" कहते हुए सुना गया, इस दौरान उन्होंने भारतीय महिला के साथ फोटो भी खिंचवाई। जोकि उनका इंतजार कर रही थी। महिला के बगल में खड़े एक अन्य व्यक्ति ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को बताया कि भारत में उनके बहुत सारे प्रशंसक है। इस पर हसन ने कहा, "इंडिया से फैन तो होंगे ही ना''। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें