Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan official jersey for T20 World Cup Launched fans trolled brutally

T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की आधिकारिक जर्सी आई सामने, फैन्स बोले- ये क्या तरबूज उठा लाए

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आधिकारिक जर्सी लॉन्च कर दी है। यह जर्सी पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी, जिसके बाद से फैन्स इसका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 19 Sep 2022 06:54 PM
share Share

टी20 वर्ल्ड कप के आगाज में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसके लिए पाकिस्तान ने आधिकारिक जर्सी लॉन्च कर दी है। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की घरेलू सीरीज में यही जर्सी पहनकर खेलने उतर सकती है। आधिकारिक पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल थंडर जर्सी के नाम से पाकिस्तान क्रिकेट ने इसका वीडियो शेयर किया है।

दरअसल यह जर्सी आधिकारिक लॉन्च से पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी और इसका जमकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है। फैन्स पाकिस्तान की नई जर्सी की तुलना तरबूज से कर रहे हैं। भारत और पाकिसतान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।

ये भी पढ़ें:IND vs AUS 1st T20: वसीम जाफर ने चुना टीम इंडिया का प्लेइंग XI, दीपक चाहर, आर अश्विन और ऋषभ पंत को किया OUT, अक्षर पटेल, DK को किया IN
ये भी पढ़ें:विराट कोहली से पंगे लेने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के होटल रूम में निकला सांप

टीम इंडिया ने भी अपनी आधिकारिक जर्सी लॉन्च कर दिया है और अब दोनों देशों की जर्सी के बीच फैन्स तुलना भी करना शुरू कर चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच खेला जाना है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें