Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan has now won most test series in Sri Lanka and host team faces heaviest ever defeat at home in Tests

पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका में रचा इतिहास, मेजबानों को मिली सबसे शर्मनाक हार 

पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका में इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान की टीम श्रीलंका में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम बन गई है, जबकि मेजबान टीम को घरेलू सरजमीं पर सबसे बुरी हार मिली है।  

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 July 2023 05:23 PM
share Share
Follow Us on

श्रीलंका की सरजमीं पर पाकिस्तान की टीम ने टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है, जबकि मेजबान टीम को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे करारी हार घरेलू धरती पर मिली है। पाकिस्तान की टीम दुनिया की एकमात्र टीम है, जिसने श्रीलंका में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीती हैं। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में चौथे दिन पाकिस्तान की टीम को पारी और 222 रनों के अंतर से जीत मिली, जो विदेशी धरती पर पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है। 

पाकिस्तान की टीम ने अभी तक एक भी टीम को विदेश में पारी और 200 या इससे ज्यादा रनों के अंतर से नहीं हराया था, लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ पारी और 222 रनों के अंतर से मिली जीत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की पाकिस्तान की विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत है। वहीं, श्रीलंका की टीम को अपनी सरजमीं पर पहली बार इतने बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम पूरी तरह से फेल रहे, फिर चाहे बात गेंदबाज की हो या बल्लेबाजी की। 

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से धो डाला, टेस्ट सीरीज में किया सूपड़ा साफ

इस सीरीज की बात करें तो पहला मैच भी पाकिस्तान ने जीता था, जहां गाले में श्रीलंका को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी और अब दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने एकतरफा जीत हासिल की। इस तरह 2-0 से श्रीलंका को हार मिली और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 100 है और टीम पहले स्थान पर कायम है। भारतीय टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई थी, जब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

विदेश में टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी जीत

पारी और 222 रन बनाम श्रीलंका, आज
पारी और 184 रन बनाम बांग्लादेश, 2011
पारी और 178 रन बनाम बांग्लादेश, 2002

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें