Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Dressing Room Viral Video Last Over vs India Babar Azam Mohammad Rizwan Shadab Khan IND VS PAK

IND vs PAK: भारत के खिलाफ आखिरी ओवर में कुछ ऐसा था पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का माहौल, वीडिया आया सामने

बाबर आजम की टीम की इस रोमांचक जीत के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आखिरी ओवर के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी कभी टेंशन में तो कभी खुश दिखाई दे रहे हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 5 Sep 2022 08:29 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान ने महज एक हफ्ते में भारत से अपनी हार का हिसाब चुकता किया कर एशिया कप 2022 के सुपर 4 में जीत के साथ आगाज किया। रविवार रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिय में बाबर आजम की टीम ने रोहित शर्मा की टीम को 5 विकेट से हराया। इससे पहले भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को इतने विकेट के अंतर से ही मात दी थी। बाबर आजम की टीम की इस रोमांचक जीत के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आखिरी ओवर के दौरान बाबर आजम, शादाब खान समेत पाकिस्तानी खिलाड़ी कभी टेंशन में तो कभी खुश दिखाई दे रहे हैं। वहीं आखिर में जब टीम जीती तो इन खिलाड़ियों ने जोश के साथ जश्न भी मनाया।

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 7 रनों की दरकार थी। अर्शदीप सिंह की पहली गेंद पर खुशदिल ने एक रन लिया, वहीं दूसरी गेंद पर आसिफ अली ने सामने की तरफ चौका जड़ पाकिस्तान को जीत के नजदीक पहुंचाया। जब आसिफ ने यह चौका लगाया तो पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूप झूम उठा। इससे अगली गेंद पर पाकिस्तान को कोई रन नहीं मिला। ओवर की चौथी यॉर्कर गेंद पर अर्शदीप ने आसिफ अली को LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। आसिफ का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी थोड़े मायूस दिखाई दिए, मगर 5वीं गेंद पर जब इफ्तिखार अहमद ने दो रन लेकर टीम को जीत दिलाई तो एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में खुशी से झूम उठे।

2014 के बाद एशिया कप में भारत से जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ एशिया कप में यह जीत 8 साल बाद मिली है। आखिरी बार पाकिस्तान ने 2014 में भारत को 1 विकेट से मात दी थी। इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्तान को 5 बार धूल चटा चुका है।

अफगानिस्तान से होगा पाकिस्तान का अगला मैच

पाकिस्तान का अगला मुकाबला मोहम्मद नबी की अफगानिस्तान से 7 सितंबर को है, इसके बाद बाबर आजम की टीम श्रीलंका से 9 सितंबर को भिड़ेगी। अगर पाकिस्तान यह दोनों मैच जीतने में सफल रहता है तो वह आसानी से 11 सितंबर को होने वाले फाइनल में पहुंच जाएगा, वहीं उन्हें एक हार मिलती है तो पेच नेट रन रेट पर फंस सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें