पाकिस्तान ने आयरलैंड की बजाई बैंड, फिर भी मोहम्मद आमिर-शाहीन अफरीदी से खफा रमीज राजा, बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान को लेकर भी उठाया सवाल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी की जमकर आलोचना की और साथ ही कहा कि बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान को ही ओपन करना चाहिए।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुटी पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है, जो 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 14 मई को खेला जाना है। आयरलैंड ने पाकिस्तान को पहले मैच में 10 मई को पांच विकेट से हराया था, इसके बाद पाकिस्तान ने वापसी करते हुए 12 मई को खेले गए मैच में आयरलैंड को सात विकेट से हराया। 194 रनों का टारगेट पाकिस्तान ने 16.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 46 गेंदों पर नॉटआउट 75 रन ठोके। वहीं फखर जमां 40 गेंद पर 78 रन बनाकर आउट हुए थे। आजम खान ने 10 गेंदों पर नॉटआउट 30 रन ठोके। पाकिस्तानी गेंदबाजों की बात करें तो शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट चटकाए, जबकि अब्बास अफरीदी ने दो विकेट लिए। मोहम्मद आमिर और नसीम शाह ने एक-एक विकेट चटकाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व चीफ और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान की इस जीत के बावजूद कुछ बातों पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
रमीज राजा ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने करीब 200 रन लुटा डाले, मोहम्मद रिजवान और फखर जमां के अगर कैच ड्रॉप नहीं होते, तो पाकिस्तान मुश्किल में पड़ सकता था। रमीज राजा ने कहा, 'पाकिस्तान के टॉप गेंदबाजों ने कुछ ज्यादा ही रन लुटा डाले, यह फ्यूचर में टीम के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। पाकिस्तान की सफलता काफी ज्यादा उनकी गेंदबाजी पर निर्भर करती है, खासकर तेज गेंदबाजों पर... पिछले वर्ल्ड कप से ही पाकिस्तान तेज गेंदबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। दो अच्छी गेंद करने के बाद वो तीन बेकार बॉल फेंक देते हैं। इससे स्थिति खराब होती जा रही है।' शाहीन अफरीदी ने चार ओवर में 49 रन लुटाएग, वहीं मोहम्मद आमिर ने चार ओवर में 44 रन दिए।
पाकिस्तान की ओर से पारी का आगाज मोहम्मद रिजवान के साथ सैम अयूब कर रहे हैं, पहले टी20 इंटरनेशनल में बाबर आजम और रिजवान पारी का आगाज करते थे। रमीज राजा का मानना है, 'मुझे नहीं लगता कि सैम अयूब आपको सिक्योरिटी देते हैं, अगर आप 30 गेंदों पर 50 रन नहीं बनाते हैं, तो बाबर-रिजवान की जोड़ी तोड़ने का मतलब ही नहीं है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।