अब इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया विदेशी लड़की को दिल, जानिए इनकी LOVE STORY
पाकिस्तान का एक और क्रिकेटर विदेशी लड़की को दिल दे बैठा है। तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) के बाद अब खबर है कि हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम (Imad Wasim) भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।...
पाकिस्तान का एक और क्रिकेटर विदेशी लड़की को दिल दे बैठा है। तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) के बाद अब खबर है कि हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम (Imad Wasim) भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वसीम जिस लड़की से शादी करने जा रहे हैं, वह पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश नागरिक है। इमाद ने खुद इसकी पुष्टि की है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इमाद वसीम भी विदेशी दुल्हनिया घर लाएंगे। विवाह की तारीख 26 अगस्त तय पाई है। इस्लामाबाद में होने वाले विवाह समारोह की तैयारियां जोरशोर से हो रही हैं।
काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशर की तरफ से खेलने वाले इमाद वसीम की सानिया अशरफ से पहली मुलाकात लंदन में हुई थी, जो वक्त के साथ प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
मियामी में अनुष्का के साथ क्वॉलिटी समय बिता रहे हैं विराट- photos वायरल
इमाद ने कहा, “शादी के लिए मैं एक हफ्ते की छुट्टी लूंगा। उसके बाद बाकी के मैचों के लिए नॉटिंघमशर के लिए उपलब्ध रहूंगा।” कुछ ही दिन पहले यह खबर सामने आई थी कि पाकिस्तानी क्रिकेट हसन अली की शादी भारतीय लड़की शामिया आरजू से होने जा रही है। इनकी शादी 20 अगस्त को दुबई में हो सकती है।
हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस मलिक भी ब्रिटिश नागरिक हैं। फिक्सिंग की वजह से बैन झेल चुके पाकिस्तान के बॉलर मोहम्मद आमिर ने 20 सितंबर को नरजिस खान से लाहौर में निकाह किया था। मोहम्मद आमिर और नरजिस खान का निकाह 2014 में हुआ था। नरजिस पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश हैं। आमिर-नरजिस की मुलाकात भी लंदन में ही हुई थी। आमिर और नरजिस की लव स्टोरी करीब 6 साल पहले शुरू हुई थी। दोनों की मुलाकात एक फैमिली इवेंट में हुई थी।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक की शादी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से हो चुकी है। अपने समय के मशहूर बल्लेबाज मोहसिन खान ने भारतीय अभिनेत्री रीना रॉय से शादी की थी, हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया था। जहीर अब्बास की मुलाकात 1980 के दशक में रीता लूथरा से इंग्लैंड में हुई थी। जहीर अब्बास काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। रीता लूथरा इंग्लैंड में इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थीं। दोनों ने 1988 में निकाह किया था।
पाकिस्तान को 1992 में पहला आईसीसी वर्ल्ड कप दिलाने वाले इमरान खान की पहली शादी ब्रिटिश मूल की जेमिमा खान से हुई थी। जेमिमा के साथ उनका रिश्ता 9 साल तक चला, जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से साल 2004 में तलाक ले लिया।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी ऑस्ट्रेलिया की अपनी महिला मित्र शनीरा थॉमसन के साथ शादी करके अपनी जिंदगी की फिर से नई पारी शुरू की। अकरम की यह दूसरी शादी ती। उनकी पहली पत्नी हुमा का 2009 में निधन हो गया था। शनीरा से अकरम की 2011 में मेलबर्न में मुलाकात हुई थी। दोनों ने अगस्त 2013 में शादी की थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।