पाकिस्तान ने एशिया कप स्क्वॉड में किया बदलाव, 6 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को टीम में दी जगह
पाकिस्तान ने अपनी एशिया कप 2023 टीम में एक अतिरिक्त खिलाड़ी को शामिल किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम के बल्लेबाज सऊद शकील को मौका दिया गया था और फिर उन्हें एशिया कप की टीम में शामिल किया गया।
पाकिस्तान ने आगामी एशिया कप 2023 के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही अपने स्क्वॉड में बदलाव किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में पाकिस्तान की टीम 4 बदलाव के साथ खेलने उतरी थी। इस मैच में बल्लेबाज सऊद शकील को मौका मिला था और बाद में पाकिस्तान ने एशिया कप स्क्वॉड में भी सऊद शकील को शामिल कर लिया है। सऊद शकील को तैय्यब ताहिर की जगह चुना गया है। तैय्यब का नाम अब ट्रेवलिंग रिजर्व में डाल दिया गया है।
सऊद शकील अफगानिस्तान के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के लिए शुरुआती 17 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे, उन्हें 18वें खिलाड़ी के रूप में जगह मिली। ताहिर स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वह एशिया कप में रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगे।
सऊद शकील ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे स्क्वॉड में वापसी की थी लेकिन वह तीसरे मैच में सिर्फ नौ रन ही बना सके और रन आउट हो गए। पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मैच नेपाल के खिलाफ 30 अगस्त को खेलेगा। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम 27 अगस्त को मुल्तान में पहुंचेगी। इमाम उल हक और नसीम शाह सोमवार को टीम से जुड़ेंगे।
पूर्व कोच संजय बांगर की सलाह मान ले तो भारतीय बल्लेबाज मचा देंगे धमाल, एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए बताया
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)।