लगाातार हार से जूझ रही पाकिस्तान की टीम को ICC ने दिया बड़ा झटका, धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए आईसीसी द्वारा पाकिस्तान पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पाकिस्तान की टीम ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक करीबी मुकाबला गंवाया। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से मात दी। इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विज्ञप्ति के अनुसार,''बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित समय में चार ओवर कम किए थे इसके बाद मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना लगाया।''
खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर खिलाड़ियों पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पारी के दौरान पाकिस्तान की टीम ने तय समय के अंदर चार ओवर कम फेंके और इस वजह से उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा। बाबर आजम ने गलती स्वीकार करने के बाद प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
771 रन, 65 चौके, 32 छक्के; ऑस्ट्रेलिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच खेला गया WC 2023 का सबसे रोमांचक मैच,
मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन पर आउट हो गई। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बना कर जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका के इस जीत से छह मैच में 10 अंक हो गए हैं और वह भारत की जगह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की यह लगातार चौथी हार है और उसके छह मैच में केवल चार अंक हैं, जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।