Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pakistan cricket team could become world number one odi team ahead of asia cup 2023

एशिया कप से पहले वर्ल्ड नंबर वन टीम बन सकती है पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ने के लिए करना होगा ये काम

आगामी एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान टीम के पास वनडे में नंबर वन टीम बनने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय टॉप पर है। अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ये कारनामा कर सकती है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 25 Aug 2023 03:58 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ हंबनटोटा में खेले गए मैच में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। लगातार दूसरा वनडे जीतकर पाकिस्तान ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत से पाकिस्तान की वनडे टीम रेटिंग बेहतर हुई और टीम ने पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है। अगर पाकिस्तान की टीम अगला मैच जीतने में कामयाब होती है तो आगामी एशिया कप से पहले वह वनडे की नंबर वन टीम बन सकती है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के क्रमश: 118-118 रेटिंग हैं। 

अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। अफगानिस्तान ने करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तान के सामने 301 रन का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान ने यह लक्ष्य नौ विकेट गंवाकर एक गेंद रहते हुए हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 151 गेंद पर 14 चौकों और तीन छक्कों के साथ 151 रन बनाए। इब्राहीम जादरान ने 101 गेंद पर छह चौकों और दो छक्कों की सहायता से 80 रन की पारी खेली। 

इमाम के अर्द्धशतक और बाबर आजम (53) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था, लेकिन अफगानिस्तान ने आखिरी 20 ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते हुए मैच में जोरदार वापसी की। 

पाकिस्तान का स्कोर देखते ही देखते 170/1 से 211/6 हो गया। शादाब ने इफ्तिखार अहमद के साथ कुछ देर पारी को संभाला लेकिन इफ्तिखार और शाहीन अफरीदी के विकेट जल्दी गिरने के साथ पाकिस्तान 272/8 के स्कोर पर हार के करीब आ खड़ा हुआ।

VIDEO: काश आज मेरी अम्मी देख सकतीं... पाकिस्तान की अप्रत्याशित जीत के हीरो नसीम शाह की आंखें डबडबाईं

पाकिस्तान को जब अंतिम दो ओवर में 27 रन चाहिए थे, तब शादाब ने 49वें ओवर में 16 रन बटोरकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया। शादाब आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रनआउट हो गए, लेकिन नसीम शाह (10 नाबाद) ने पांच गेंदों पर दो चौके जड़कर पाकिस्तान को जीत दिला दी। पाकिस्तान और अफगानिस्तान अब तीसरे वनडे में शनिवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम पर आमने-सामने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें