शोएब अख्तर के भारत-पाक मैच बयान के बाद बोले एहसान मनी, PCB को वजूद बनाए रखने के लिए भारत की जरूरत नहीं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि बोर्ड को को राजस्व में भारी हानि हुई है, लेकिन उसे अपना वजूद बनाए रखने और वित्तपोषण के लिए भारत की जरूरत नहीं है। बीसीसीआई को विश्वास के...
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि बोर्ड को को राजस्व में भारी हानि हुई है, लेकिन उसे अपना वजूद बनाए रखने और वित्तपोषण के लिए भारत की जरूरत नहीं है। बीसीसीआई को विश्वास के काबिल नहीं बताते हुए मनी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इतना मजबूत है कि भारत से द्विपक्षीय सीरीज खेले बिना बने रह सकता है। उन्होंने पीसीबी के मीडिया विभाग द्वारा जारी पॉडकास्ट में कहा, ''मुझे पता है कि भारत खेलना ही नहीं चाहता। हमें उनके बिना ही योजना बनानी होगी। एक या दो बार हमारे साथ खेलने का वादा करके उसने ऐन मौके पर हाथ खींच लिए।''
मुंबई पर 2008 के आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पूर्ण द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। मनी ने कहा, ''हम उनके खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंटों और एशिया कप में खेल रहे हैं जो काफी है। हमारी दिलचस्पी क्रिकेट खेलने में हैं। हम सियासत और खेल को अलग रखना चाहते हैं।''
शाहिद अफरीदी का बड़ा ऐलान, बोले-जहां बोलोगे वहां फ्री में करूंगा काम, बस राशन दे दो
बता दें कि कुछ वक्त पहले पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में फंड इकट्ठा करने के लिए भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, कपिल देव, मदन लाल और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने इस आइडिया को सिरे से खारिज कर दिया था।
वहीं, पीसीबी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने खिलाड़ियों और कर्मचारियों के हितों की रक्षा का वादा किया है, लेकिन संकेत दिया कि ताजा प्रसारण अधिकार बेचते समय उसे कम कीमत पर समझौता करना पड़ सकता है। पीसीबी ने स्वीकार किया कि द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीजओं के प्रसारण अधिकार बेचते और पेप्सीको के साथ प्रायोजन करार के नवीनीकरण के समय उसे अपनी अपेक्षाएं कम रखनी होंगी।
BCCI ने टीमों से कहा IPL अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, आधिकारिक घोषणा नहीं
उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान क्रिकेट में सबसे अहम क्रिकेटर हैं। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय , केंद्रीय अनुबंधित और घरेलू खिलाड़ियों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम यथासंभव उनके हितों की रक्षा करेंगे। उन्होंने बोर्ड के कर्मचारियों से भी वादा किया कि छंटनी नहीं की जाएगी।'' उन्होंने कहा, ''हम स्टाफ में कटौती नहीं करेंगे लेकिन आंतरिक ढांचा नये सिरे से तैयार करना होगा। पूर्व खिलाड़ियों और अधिकारियों को पेंशन दी जाती रहेगी।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।