Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan became the new no 1 team in the ICC ODI rankings India and Australia in Top 3 PAK vs NZ

पाकिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार हासिल किया नंबर-1 वनडे टीम का ताज; भारत-ऑस्ट्रेलिया को नुकसान

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार रात न्यूजीलैंड को चौथे वनडे में 102 रनों से धूल चटाई। इसी के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में मेजबान टीम ने पहला पायदान भी हासिल किया।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 6 May 2023 06:11 AM
share Share
Follow Us on

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार रात न्यूजीलैंड को चौथे वनडे में 102 रनों से धूल चटाई। इसी के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में मेजबान टीम ने पहला पायदान भी हासिल किया। जी हां, पाकिस्तान के भी अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बराबर 113-113 रेटिंग हो गई हैं, मगर कुछ डेसिमल प्वाइंट्स के चलते वह टॉप पर है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 टीम बनी है। चौथे वनडे में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आजम के शतक के दम पर बोर्ड पर 334 रन लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम 43.4 ओवर में 232 रनों पर ही ढेर हो गई थी। 5 मैचों की इस वनडे सीरीज में पाकिस्तान 4-0 की बढ़त बना चुका है और वह न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने से एक जीत दूर है।

बात आईसीसी वनडे रैंकिंग की करें तो, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के शुरू होने से पहले बाबर आजम की टीम 106 रेटिंग्स के साथ 5वें पायदान पर थी। पहले दो वनडे मुकाबलों में मेजबानों ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया, वहीं तीसरे वनडे में कीवी टीम को 26 रनों से धूल चटाई। ऐसा कर पाकिस्तान ने ना सिर्फ सीरीज में अजेय बढ़त बनाई बल्कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को भी रैंकिंग में पछाड़ा।

चौथे वनडे में अब न्यूजीलैंड को एक बार फिर चित कर पाकिस्तान ने रैंकिंग में पहला पायदान हासिल कर लिया है। हालांकि उन्हें इस स्थान पर बने रहने के लिए आखिरी वनडे भी जीतना होगा। अगर पाकिस्तान आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड से हार जाता है तो उनकी वनडे रैंकिंग में बादशाहत छिन सकती है।

बाबर आजम ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले दो मैच के हीरो फखर जमन सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। मगर इसके बाद बाबर आजम ने शान मसूद (44), आगा सलमान (58) और अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम को संभाला। बाबर ने इस दौरान अपने वनडे करियर का 18वां शतक पूरा करने के साथ 5000 रन भी पूरे किए। वह 117 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 107 रन बनाकर आउट हुए।

325 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही सहज नहीं दिखी। पहले पावरप्ले में विल यंग और टॉम ब्लंडल के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौटे। इनके आउट होने के बाद डेरेल मिशेल और टॉम लैथम ने जरूर पारी को संभाला, मगर इनके आउट होते ही विकेट गिरने का सिलसिला फिर शुरु हुआ। कीवी टीम ने अपने आखिरी 6 विकेट 32 रन के अंदर खोए। पाकिस्तान के लिए उस्मा मीर ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें