Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan beat Sri Lanka by an innings and 222 runs in 2nd Test and white wash the host

पाकिस्तान ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से धो डाला, टेस्ट सीरीज में किया सूपड़ा साफ

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रनों से धो डाला और टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। दूसरी पारी में नोमान अली ने 7 और नसीम शाह ने 3 विकेट चटकाए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 July 2023 04:51 PM
share Share
Follow Us on

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने बड़ी जीत हासिल की। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को पाकिस्तान ने पारी और 222 रनों से धो डाला। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने इस टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 7 और नसीम शाह ने 3 विकेट चटकाए। दोहरा शतक अब्दुल्लाह शफीक ने जड़ा।

श्रीलंका की टीम को घरेलू सरजमीं पर पहली बार इतनी बड़ी हार मिली है। इस मैच की बात करें तो श्रीलंका की टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, टीम पहली पारी में 166 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्होंने 5 विकेट खोकर 576 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इस तरह पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान को 310 रनों की बढ़त मिली थी। 

ये भी पढ़ेंः आयरलैंड की टीम के लिए खुशखबरी, T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कर लिया क्वॉलिफाई

श्रीलंका की टीम इस स्कोर का जवाब नहीं दे सकी और अपनी दूसरी पारी में 188 रन तक ही पहुंच पाई और मुकाबला पारी और 222 रनों के अंतर से हार गई। यहां तक कि अभी मैच का एक दिन बाकी था और करीब एक दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था, बावजूद इसके श्रीलंका की टीम वापसी नहीं कर सकी। पाकिस्तान के लिए दोहरा शतक अब्दुल्लाह शफीक ने जड़ा, जबकि शतकीय पारी सलमान अली के बल्ले से निकली।

पाकिस्तान की गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो अबरार अहमद ने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए थे और 3 विकेट नसीम शाह को मिले थे। नसीम ने दूसरी पारी में भी इतने ही विकेट निकाले, जबकि सात विकेट दूसरी पारी में लेफ्ट आर्म स्पिनर नोमान अली को मिले। श्रीलंका की ओर से पहली और दूसरी पारी में एक-एक अर्धशतक लगा। पहली पारी में धनंजय डिसिल्वा ने, जबकि दूसरी पारी में एंजलो मैथ्यूज ने अर्धशतक जड़ा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें