SL vs PAK मैच में दिखा गजब का नजारा, आउट होने से बचने के लिए बल्लेबाज ने अनजाने में छोड़ दी क्रीज
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच के पहले दिन पाकिस्तान की पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बल्लेबाज आउट होने से बचने के लिए विकेटकीपर से दूर भागता हुआ नजर आ रहा है।
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गॉल में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सऊद शकील के दोहरे शतक की बदौलत मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पाकिस्तान की पहली पारी के ऑलआउट होने से एक ओवर पहले पिच पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सहित डगआउट में बैठे खिलाड़ी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए। वहीं मैदान पर मौजूद श्रीलंकाई खिलाड़ी भी हसंते हुए नजर आए।
सऊद शकील श्रीलंका में दोहरा शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने जिससे उनकी टीम ने मंगलवार को पहली पारी में 461 रन बनाकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। श्रीलंका ने पहली पारी में 312 रन बनाए थे और इस तरह से पाकिस्तान को 149 रन की बढ़त मिली। श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 14 रन बनाए थे और इस तरह से वह अभी पाकिस्तान से 135 रन पीछे है।
टेस्ट मैच के पहले दिन के तीसरे सेशन में सदीरा समरविक्रमा और अबरार अहमद के बीच हास्यास्पद वाकया हुआ। पाकिस्तान की पारी के 120वें ओवर की अंतिम गेंद पर मेंडिस ने ऑफ स्टंप के बाहर एक गेंद फेंकी और गेंद तेजी से घूम गई। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अबरार के ग्लव्स से गेंद लगने के बाद उनके पैड के अंदर पहुंच गई। विकेटकीपर ने गेंद को लेना चाहा लेकिन अबरार उनसे भागते नजर आए।
शुभमन गिल और ईशान किशन की मस्ती कैमरे में कैद, गिल बोले- मेरी टीशर्ट हटाकर पसीना चाटेगा?
हालांकि आखिर में अबरार के पैड से गेंद निकलते हुए नीचे गिरी और विकेटकीपर ने उसे उठाया। इस बीच अबरार क्रीज से काफी बाहर निकल गए थे लेकिन वह समय पर क्रीज के अंदर पहुंच गए। कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाड़ी भी ये घटना देखकर अपने आपको को हंसने से रोक नहीं पाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।