ODI रैंकिंग में भारत से फिर आगे निकला PAK, ICC ने जारी किया सालाना अपडेट
आईसीसी वनडे इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर बना हुआ है, जबकि नंबर-2 पर पाकिस्तान आ गया है। भारत को सालाना अपडेट में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वनडे इंटरनेशनल में टीम रैंकिंग की सालाना अपडेट रिलीज कर दिया है। जिसके बाद टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है, वहीं भारत को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। पाकिस्तान तीसरे से दूसरे पायदान पर आ गया है, वहीं टीम इंडिया दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गई है। इस सालाना अपडेट के बाद भले ही ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है, लेकिन उसके, भारत और पाकिस्तान के बीच काफी कम रेटिंग प्वॉइंट्स का अंतर है। सालाना अपडेट के बाद ऑस्ट्रेलिया का रेटिंग प्वॉइंट्स 113 से 118 हो गया है। पाकिस्तान के 116 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं जबकि भारत के 115 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। सालाना अपडेट से पहले ऑस्ट्रेलिया 113 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर था, जबकि भारत उससे एक पायदान पीछे था और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर था।
सालाना अपडेट के बाद पाकिस्तान तीसरे से दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की। चौथा वनडे इंटरनेशनल मैच जीतने के बाद पाकिस्तान नंबर-1 वनडे टीम बना था, लेकिन फिर आखिरी वनडे हारते ही उसका नंबर-1 का ताज चला गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीनस्वीप करने पर पाकिस्तान नंबर-1 वनडे टीम बन सकता था।
इस साल भारत की मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में आने वाले समय में कई वनडे इंटरनेशनल सीरीज देखने को मिलेंगी और ऐसे में भारत और पाकिस्तान दोनों के पास मौका होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया को हटा कर नंबर-1 की गद्दी हासिल कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।