World Cup 2023: पांच शतक देखे, लेकिन रिजवान के ड्रामे के नाम रहा दिन... वसीम जाफर के ट्वीट ने लगाई आग
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच में चार शतक देखने को मिले। मोहम्मद रिजवान ने अपनी दमदार पारी के दम पर पाकिस्तान को जीत दिलाई, हालांकि वह इस दौरान क्रैम्प से परेशान दिखे।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 10 अक्टूबर को दो मैच खेले गए, पहला मैच इंग्लैंड वर्सेस बांग्लादेश था, तो दूसरा मैच पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका। इन दोनों मैचों में मिलाकर कुल पांच शतक लगे। इंग्लैंड के डेविड मलान, श्रीलंका के कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा और पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ने शतक ठोके। रिजवान ने 121 गेंदों पर 131 रनों की नॉटआउट पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे। रिजवान अपनी पारी के दौरान क्रैम्प से परेशान दिखे, लेकिन मैच के बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि कभी उनको क्रैम्प हो रहा था और कभी वह इसको लेकर मजाक कर रहे थे। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इसको लेकर रिजवान के मजे लिए हैं। उन्होंने कहा भले वर्ल्ड कप 2023 में एक दिन में पांच सेंचुरी ठोकी गई हों, लेकिन महफिल तो रिजवान की एक्टिंग ने लूटी।
पहले मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 137 रनों से धाकड़ जीत दर्ज कर अपना नेट रनरेट सुधारा। वहीं पाकिस्तान ने 345 रनों का टारगेट हासिल करके श्रीलंका को लगातार दूसरे मैच में हार का मजा चखाया। श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2023 में अपने ओपनिंग मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं पाकिस्तान ने लगातार दो मैच जीतकर आईसीसी विश्व कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।
इंग्लैंड वर्सेस बांग्लादेश की बात करें तो इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 364 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवर में 227 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच में तो ऐसा लगा रनों की बाढ़ ही आ गई थी।
श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने 122 जबकि समरविक्रमा ने 108 रनों की पारी खेली, इसके अलावा पथुम निसांका ने 51 रन बनाए। इन तीनों की पारियों के दम पर श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 37 रनों तक इमाम उल हक और बाबर आजम का विकेट गंवा दिया था। ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका आईसीसी वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर ही लेगा, लेकिन फिर रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने मिलकर मैच का पासा ही पलट कर रख दिया।
प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड और पाकिस्तान क्रम से पहले और दूसरे नंबर पर हैं, दोनों के खाते में चार-चार प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेटरनरेट के दम पर न्यूजीलैंड पहले पायदान पर है। वहीं साउथ अफ्रीका तीसरे तो भारत चौथे पायदान पर है। इसके बाद इंग्लैंड पांचवें नंबर पर है। बांग्लादेश छठे पायदान पर है और ऑस्ट्रेलिया सातवें नंबर पर है। आठवें नंबर पर श्रीलंका, नौवें नंबर पर अफगानिस्तान और 10वें नंबर पर नीदरलैंड है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।