शादाब खान के डायरेक्ट थ्रो से स्टेडियम में पसरा सन्नाटा, कुसल परेरा के रन आउट से शाहीन अफरीदी भी हुए खुश, देखिए
पाकिस्तान के शादाब खान ने डायरेक्ट थ्रो से श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा को रन आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुसल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 8 गेंद में 17 रन बनाए।
मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के बीच 108 रनों की शतकीय साझीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 42 ओवरों में सात विकेट पर 252 रन बनाए। श्रीलंका को भारत के साथ फाइनल में खेलने के लिये अब 253 रन बनाने होंगे। इसके जवाब में श्रीलंका को कुसल परेरा ने दमदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के पहले ही ओवर में दो चौके जड़े। इसके बाद अगले ओवर में भी परेरा ने चौका जड़ा। हालांकि चौथे ओवर में वह एक रन चुराने के चक्कर में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।
कुसल परेरा ने 8 गेंद में 17 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके लगाए। रन आउट होने से ठीक पहले उन्होंने जमान खान की पहली गेंद पर चौका जड़ा था। परेरा रन लेने को लेकर थोड़ा घबरा रहे थे लेकिन निसांका को अपनी तरफ आता देख उन्होंने भी दौड़ लगाई लेकिन शादाब खान के डायरेक्ट थ्रो से नहीं बच सके और रन आउट हो गए। इसके बाद जमान के इसी ओवर में निसांका ने दो चौके लगाए। परेरा की ताबड़तोड़ पारी का फायदा श्रीलंका को मिला। क्योंकि उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया था।
आर प्रेमदासा स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान एक समय 130 रनों पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष की स्थिति में पहुंच गया था मगर एक छोर पर टिके रिजवान ने इफ्तिखार अहमद के साथ मिल कर तेजी से रन बटोरे। इफ्तिखार 41वें ओवर में मथीसा पथिराना का शिकार बने मगर तब तक पाकिस्तान मेजबान टीम के लिये चुनौतीपूर्ण लक्ष्य की मीनार खड़ी कर चुका था। रिजवान आखिरी तक आउट नहीं हुये। उन्होने 73 गेंदो की नाबाद पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।