PAK vs SL Asia Cup 2023: आकाश चोपड़ा ने बताया क्यों आज पाकिस्तान का जीतना होगा बहुत मुश्किल
पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच में जो भी टीम जीतेगी वह 17 सितंबर को एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत के खिलाफ खेलेगी। सुपर-4 में अपने पहले दो मुकाबले जीतकर भारत पहले ही सुपर-4 का टिकट कटा चुका है।
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जाना है। यह मैच एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल जैसा ही बन चुका है, क्योंकि यहां जो भी टीम जीतेगी वह 17 सितंबर को फाइनल में भारत से भिड़ेगी। भारत ने सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया था। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि पाकिस्तान के लिए श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा। उनका मानना है कि पाकिस्तान की टीम खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है और ऐसे में उनके लिए यह मैच जीतना काफी मुश्किल हो सकता है। श्रीलंका ने 12 सितंबर को भारत के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन किया था, लेकिन उसे 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। होम ग्राउंड पर और होम क्राउड के आगे खेलने का भी श्रीलंका को फायदा मिल सकता है।
जियो सिनेमा के शो आकाशवाणी पर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'पाकिस्तान टीम में हाल में खिलाड़ियों की चोट ने टेंशन बढ़ा दी है, ऐसे में उनका यह प्लेइंग XI उनका सबसे मजबूत प्लेइंग XI नहीं है। ऐसे में श्रीलंका की मजबूत टीम को चुनौती देना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होने वाला है। पिछले वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तान के लिए नंबर-4 पर कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया है, अब सौद शकील को ऐसा करते देख सकते हैं। इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान की बैटिंग पोजिशन को भी ऊपर-नीचे किया जा सकता है।'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'हम कोलंबो की पिच को देखते हुए एक एक्स्ट्रा स्पिनर टीम में देख सकते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम बाबर आजम पर भी नजर गड़ाए बैठी है और उनसे एक अहम पारी की उम्मीद लगाए बैठी है। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत बहुत ही स्टेबल और मजबूत टीम के तौर पर की थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस मैच में वह फेवरेट के तौर पर उतर रहे हैं। श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर भी काफी डीप नजर आ रहा है, पाकिस्तान के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।