Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs SL 1st Test Saud Shakeel left veterans like Misbah-ul-Haq Javed Miandad and Mohammad Yusuf behind

एक झटके में सऊद शकील ने छोड़ा मिसबाह उल हक, जावेद मियांदाद और मोहम्मद यूसुफ जैसे दिग्गजों को पीछे

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सऊद शकील ने श्रीलंका के खिलाफ नॉटआउट 208 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान को मैच के तीसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 149 रनों की बढ़त बनाई।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 18 July 2023 06:44 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सऊद शकील ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में पहली पारी में नॉटआउट 208 रन बनाए। शकील की पारी के दम पर पाकिस्तान ने पहली पारी के आधार पर मेजबान श्रीलंका पर 149 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 14 रन बना लिए हैं। मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम 101 रनों तक पांच विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, इसके बाद शकील और आगा सलमान ने मिलकर स्कोर 278 रनों तक पहुंचाया। सलमान 83 रन बनाकर आउट हुए। शकील एक छोर संभाले रहे और पाकिस्तान का स्कोर 461 रनों तक पहुंचाया। इस पारी के साथ शकील ने एक झटके में मिसबाह उल हक, सलीम मलिक, मोहम्मद यूसुफ जैसे दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में शकील तीसरे पायदान पर आ गए हैं।

पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड यूनिस खान के नाम दर्ज है। यूनिस खान ने 2016 में इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 218 रनों की यादगार पारी खेली थी। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जहीर अब्बास हैं, जिन्होंने 1982 में भारत के खिलाफ 215 रन ठोके थे। इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर शकील आ गए हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नॉटआउट 208 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से कुल 9 ही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने नंबर पांच पर बैटिंग करते हुए 150 से ज्यादा रन बनाए हैं और शकील इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

इसके बाद मोहम्मद यूसुफ (नॉटआउट 204), शोएब मोहम्मद (नॉटआउट 203), आसिफ इकबाल (175), सलीम मलिक (165), जावेद मियांदाद (163) और मिसबाह उल हक (नॉटआउट 161) के नाम आते हैं। मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी में 312 रन बनाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें