PAK vs SA : पाकिस्तान को हराकर टॉप पर पहुंचा साउथ अफ्रीका, वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथा मैच हारी पाकिस्तान की टीम
दक्षिण अफ्रीका ने चेन्नई में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान की विश्व कप 2023 में ये लगातार चौथी हार है, जबकि अफ्रीका पांचवीं जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गया
वर्ल्ड कप 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। बेहतर रन रेट के कारण अफ्रीका की टीम टेबल में भारत से आगे है। चेन्नई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 270 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ाई लेकिन एडन मार्करम के 91 रनों की बदौलत टीम मुकाबले जीतने में कामयाब रही। पाकिस्तान को मैच के आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकरार थी लेकिन तेज गेंदबाजों के ओवर खत्म हो जाने के कारण बाबर आजम को मोहम्मद नवाज को गेंद मजबूरी में देनी पड़ी और अफ्रीका के बल्लेबाज केशव महाराज ने उनके ओवर की दूसरी ही गेंद पर चौका लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
इसके साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। एम ए चिंदबरम चेपॉक स्टेडियम की पिच पर पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर के खेल में 270 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने विजय लक्ष्य 47.2 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 271 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी का मुजाहिरा किया और शुरुआती चार बल्लेबाज तेम्बा बावुमा (28), क्विंटन डिकॉक (24),रासी वान दर डुसेन (21) और हेनरिक क्लासेन (12) के विकेट झटक कर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया था मगर एडन मार्कमर ने एक छोर पर अपने पांव जमा लिए।
उन्होंने डेविड मिलर (29) और मार्को यानसन (20) के साथ संक्षिप्त मगर उपयोगी साझीदारी कर मैच के रूख को अपनी टीम की ओर मोडने की भरपूर कोशिश की। करियर के चौथे वनडे शतक की ओर बढ रहे मार्करम की पारी का अंत उसामा मीर ने किया, जिनकी बाहर जाती गेंद को उड़ाने के प्रयास में वह प्वाइंट पर खड़े बाबर आजम को कैच थमा बैठे। उन्होने सात चौके और तीन जोरदार छक्के लगाए।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए भारतीय क्रिकेटरों ने किया जमकर अभ्यास, रोहित शर्मा, विराट कोहली और बुमराह टीम
मार्करम के आउट होने के बाद पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण पैना हो गया। अगले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने जेराल्ड काइट्जे (10) का विकेट झटक कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया, जबकि लुंगी एनगिडी (4) को हारिस राउफ ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ कर चलता किया। शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन बल्लेबाजों का आउट किया, जबकि हारिस रउफ,मो वसीम और उसामा मीर को दो दो विकेट मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।