PAK vs NZ: हारिस राउफ की जमकर तुड़ाई पर क्या बोले PAK कप्तान शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी ने तेज गेंदबाज हारिस राउफ का बचाव किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में राउफ ने चार ओवर में 60 रन लुटा डाले, जो टीम को बहुत भारी पड़े।
पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का लगातार तीसरा मैच गंवाने के बाद तेज गेंदबाज हारिस राउफ का बचाव किया है। सीरीज का तीसरा मैच डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने 45 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने इस मैच में अपने चार ओवर के कोटे में 60 रन लुटा डाले। राउफ ने दो विकेट जरूर निकाले लेकिन काफी ज्यादा महंगे साबित हुए। उनकी गेंदबाजी की जमकर आलोचना भी हो रही है, लेकिन कप्तान शाहीन ने उनका बचाव किया है।
शाहीन ने कहा, 'जब आप जीतते हैं, तो लोग कहते हैं आप बेस्ट खिलाड़ी हैं, जब आप हारते हैं, तो वही लोग कहते हैं कि आप से कुछ नहीं हो सकता। आज मैट हेनरी ने भी 50+ रन लुटाए हैं, वह न्यूजीलैंड के बेस्ट गेंदबाज हैं। ऐसे छोटे मैदान पर टी20 क्रिकेट में ऐसा हो जाता है। हमारा मानना है कि हमने मिलकर अच्छी गेंदबाजी नहीं की, हारिस राउफ को अच्छी गेंदों पर भी रन पड़े हैं, लेकिन वह हमारा बेस्ट गेंदबाज है, टी20 क्रिकेट में तेज गेंदबाज के तौर पर उसने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।'
पाकिस्तान ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग का न्योता दे दिया। इसके बाद डेवोन कॉनवे महज सात रन बनाकर हारिस राउफ की गेंद पर आउट भी हो गए, लेकिन फिन एलेन तो जैसे ठानकर आए थे कि वह हर पाकिस्तानी गेंदबाजों के धागे खोलेंगे। एलेन ने 62 गेंदों पर 137 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और 16 छक्के ठोके। फिन एलेन जिस तरह से बैटिंग कर रहे थे, उनके सामने पाकिस्तान का क्वालिटी बॉलिंग अटैक भी नौसिखिया ही लग रहा था। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 224 रन बनाए और जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रन ही बना पाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।