Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs NZ Pakistan copy India World Cup 2023 tradition fans trolled India ki Sasti Copy Shaheen Afridi Mohammad Amir awards

PAK vs NZ: इंडिया की सस्ती कॉपी...पाकिस्तान क्रिकेट ने चुराया भारत का आइडिया, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर को ऐसे दिया सम्मान

शाहीन अफरीदी को PAK vs NZ दूसरे T20I के बाद बेस्ट फील्डर का तो मोहम्मद आमिर को इंपैक्ट प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय फैंस ने पाकिस्तान को ट्रोल किया है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 21 April 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on

PAK vs NZ: पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड दूसरे T20I के बाद पीसीबी ने एक वीडियो अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जो इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों को स्पेशल अवॉर्ड दिए जा रहे हैं। शाहीन अफरीदी को PAK vs NZ दूसरे T20I के बाद बेस्ट फील्डर का तो मोहम्मद आमिर को इंपैक्ट प्लेयर का अवॉर्ड दिया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद भारतीय फैंस ने पाकिस्तान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है और पाकिस्तान को टीम इंडिया की सस्ती कॉपी भी बताया है।

दरअसल, टीम इंडिया ने इसी तरह का ट्रेडिशन पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शुरू किया था। भारत के हर मैच के बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप मैच के बेस्ट फील्डर को मेडल दिया करते थे। भारतीय फैंस द्वारा इन वीडियो को खूब प्यार मिला था।

अब पाकिस्तान को अपने खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए इस तरह के तरीके को अपनाता देख, भारतीय फैंस पड़ोसी देश को ट्रोल करने से खुद को रोक नहीं पाए। कुछ फैंस ने पाकिस्तान को 'कॉपी कैट' बताया तो वहीं कुछ फैंस ने उन्हें टीम इंडिया की सस्ती कॉपी कहा। आप भी देखें वीडियो-

बात मुकाबले की करें तो, मेजबान पाकिस्तान ने पहला T20I बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से धूल चटाई। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम पाकिस्तान के बॉलिंग धारदार बॉलिंग अटैक के आगे घूटने टेकते दिखी। न्यूजीलैंड पूरे 20 ओवर भी बैटिंग नहीं कर सका और टीम 90 रनों पर ही सिमट गई। मेहमान टीम के मात्र तीन ही बल्लेबाज इस दौरान दहाई का आंकड़ा छू पाए। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 13 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। इस स्कोर का पीछा मेजबान टीम ने 12.1 ओवर में 3 विकेट खोकर किया। शाहीन अफरीदी को उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें