Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs NZ New Zealand won the third T20I by 45 runs claim the series against pakistan

पाकिस्तान ने लगातार तीसरा मैच गंवाया, न्यूजीलैंड ने सीरीज पर किया कब्जा, फिन एलेन बने हीरो

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे टी20 मैच में हराकर पांच मैच की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे मैच में भी लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 45 रन से हारी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 17 Jan 2024 09:37 AM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे टी20 मैच में 45 रन से हरा दिया है। पांच मैच की टी20 सीरीज के शुरुआती तीनों मैच में पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल नहीं कर सकी है। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने फिन एलन के धमाकेदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 224 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने पिछले मैचों का ही प्रदर्शन दोहराया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सर्वाधिक (58) रन बनाए। 

225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी थी लेकिन सईम अयुब चौथे ओवर में 10 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मोहम्मद रिजवान ने 20 गेंद में 24 रन बनाए। फखर जमां 10 गेंद में 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। एक बार फिर बाबर आजम ने एक छोर संभाल कर रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट का पतन होता रहा। आमज खान (10) और इफ्तिखार अहमद (1) रन ही बना सके। बाबर आजम 37 गेंद में 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद नवाज (28) और कप्तान शाहीन अफरीदी ने 11 गेंद में 16 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने दो और अन्य गेंदबाजों ने 1-1 विकेट चटकाए। 

इससे पहले न्यूजीलैंड ने फिन एलन के शतक की बदौलत सीरीज में एक बारि 200 के पार टारगेट बनाया। न्यूजीलैंड का पहला विकेट डेवोन कॉनवे के रूप में चौथे ओवर में गिरा। उन्होंने सात रन बनाए। इसके बाद फिन एलन और सीफर्ट के बीच दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी हुई। डेरिल मिचेल (8) और ग्लेन फिलिप (1) रन बनाकर पवेलियन लौटे।

सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने 62 गेंद में 137 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और 16 छक्के लगाए। पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने दो और अन्य गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने पहला मैच 46 और दूसरा मैच 21 रन से जीता है। सीरीज का चौथा और पांचवां मैच क्राइस्टचर्च में क्रमश: 19 और 21 जनवरी को खेला जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें