Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs NZ Mohammad Rizwan Create History breaks Virat Kohli and Babar Azam Record to score the fastest 3000 T20I runs

PAK vs NZ: मोहम्मद रिजवान ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, विराट कोहली और बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ इस मामले में बने नंबर-1

PAK vs NZ Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I में 45 रनों की पारी खेल इस फॉर्मेट में 3000 रन पूरे किए। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बने हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 21 April 2024 06:26 AM
share Share

PAK vs NZ Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजावान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी 5 मैच की T20I सीरीज के दूसरे मुकाबले में 45 रनों की नाबाद पारी खेल इतिहास रचा। इस दौरान उन्होंने T20I क्रिकेट के दो सबसे महान बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम का भी रिकॉर्ड धवस्त किया। मोहम्मद रिजवान ने अपनी इस पारी के दम पर T20I क्रिकेट में 3000 रन पूरे किए और वह इस मुकाम तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, रिजवान ने यह उपलब्धि 79 पारियों में हासिल की, जबकि विराट कोहली और बाबर आजम ने अपने करियर में 3000 T20I रन का आंकड़ा 81-81 पारियों में हासिल किया था।

मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली और बाबर आजम के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच इस लिस्ट में चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 3000 T20I रन का आंकड़ा 100 से कम पारियों में हासिल किया था। फिंच को इस उपलब्धि को हासिल करने में 98वें पारियां लगी थी। 

सबसे तेज 3000 T20I रन बनाने वाले खिलाड़ी-

मोहम्मद रिजवान- 79
विराट कोहली- 81
बाबर आजम- 81
एरॉन फिंच- 98
मार्टिन गप्टिल- 101
डेविड वॉर्नर- 102
रोहित शर्मा- 108
पॉल स्टर्लिंग- 113

वहीं मोहम्मद रिजवान T20I क्रिकेट में 3000 रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के मात्र 8वें खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा विराट कोहली, रोहित शर्मा, बाबर आजम, मार्टिन गप्टिल, पॉल स्टर्लिंग, एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर कर चुके हैं।

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

विराट कोहली- 4037
रोहित शर्मा- 3974
बाबर आजम- 3712
मार्टिन गप्टिल- 3531
पॉल स्टर्लिंग- 3491
एरॉन फिंच- 3120
डेविड वॉर्नर- 3099
मोहम्मद रिजवान- 3026

पाकिस्तान ने दूसरे T20I में न्यूजीलैंड को धोया

मेजबान पाकिस्तान ने पहला T20I बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से धूल चटाई। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम पाकिस्तान के बॉलिंग धारदार बॉलिंग अटैक के आगे घूटने टेकते दिखी। न्यूजीलैंड पूरे 20 ओवर भी बैटिंग नहीं कर सका और टीम 90 रनों पर ही सिमट गई। मेहमान टीम के मात्र तीन ही बल्लेबाज इस दौरान दहाई का आंकड़ा छू पाए। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 13 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। इस स्कोर का पीछा मेजबान टीम ने 12.1 ओवर में 3 विकेट खोकर किया। शाहीन अफरीदी को उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें