मोहम्मद रिजवान ने शाहीन अफरीदी की कप्तानी पर खड़े किए सवाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोल दी टीम मैनेजमेंट की पोल
मोहम्मद रिजवान ने शाहीन की कप्तानी में उनकी बाबर आजम के साथ चली आ रही सलामी जोड़ी टूटने पर माना है कि इससे टीम का नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम चार मैच गंवा चुकी है।
पाकिस्तान के उप कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम मैनेजमेंट द्वारा टी20 क्रिकेट में बाबर आजम और उनकी सफल सलामी जोड़ी को हटाने वाले फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शाहीन अफरीदी के कप्तान बनने के बाद बाबर आजम को टी20 फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और वह अपने नए रोल में खुद को ढालने में कामयाब रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान को रिजवान और बाबर की सलामी जोड़ी की कमी खल रही है। मोहम्मद रिजवान ने चौथा मैच खत्म होने के बाद बताया कि टीम मैनेजमेंट आगामी टी20 विश्व कप से पहले अलग-अलग संयोजन आजमा रही है, जिससे बेहतर परिणाम निकल सके।
बतौर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी ने पाकिस्तान के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बहुत सफलता हासिल की। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के दौरान टीम मैनेजमेंट ने नई सलामी जोड़ी को आजमाने का फैसला किया और युवा बल्लेबाज सईम आयूब को बाबर की जगह मौका दिया।
मोहम्मद रिजवान ने प्रेस को बताया, '' देखिए नुकसान हुआ है, आप देखेंगे तो नुकसान दिखेगा। जैसा मैंने पहले भी बताया है, कप्तान और मैनेजमेंट ने पहले बातचीत की। बाबर भाई का दिल बड़ा है और हम दोनों मान गए और इसमें कोई मुद्दा (ओपनिंग जोड़ी को हटाना) नहीं है। पाकिस्तान फैंस ने देखा कि कुछ अच्छा चल रहा है लेकिन हमारा मैनेजमेंट देख रहा है कि हम अच्छा कर सकते हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''अगर आप शाहीन अफरीदी या मोहम्मद हफीज को बात करते देखोगे, उन्होंने कभी नहीं कहा कि हम दोबारा ओपनिंग नहीं करेंगे। वे सिर्फ आजमा रहे हैं, जिससे बेहतर संयोजन मिल सकते। मैनेजमेंट ने पहले ही कहा है कि तुम दोनों ने एक साथ अच्छा किया है। तो हम जानते हैं तुम दोनों यहां रहोगे ही।''
भारत के खिलाफ इंग्लैंड बना रहा बड़ा प्लान, मोहम्मद शमी के वीडियो देखकर अभ्यास कर रहे हैं ओली रॉबिंसन
पाकिस्तान की टीम सीरीज गंवा चुकी है और पांच मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। शाहीन अफरीदी की कप्तानी की बहुत खराब शुरुआत हुई है। टीम ने लगातार चार मैच गंवाए हैं। ऑन फील्ड लिए गए फैसले पर तेज गेंदबाज की आलोचना हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।