Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs NZ Child started crying after Pakistan defeat your heart will melt after watching the video

PAK vs NZ: पाकिस्तान की हार पर फूट-फूट कर रोने लगा बच्चा, VIDEO देखकर पसीज जाएगा दिल

पाकिस्तान को करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने चार रनों से हराया। इसके साथ ही पाकिस्तान का पांच मैचों की टी20 सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया। कीवी टीम ने 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 26 April 2024 02:26 PM
share Share

Pakistan vs New Zealand T20I Series: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। केन विलियमसन, डेरेल मिचेल, रचिन रविंद्र, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर जैसे दिग्गज कीवी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा ले रहे हैं और इसी वजह से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गए हैं। पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड की दोयम दर्ज की टीम गई है और उसने ही पाकिस्तान की फुल स्ट्रेंथ टीम की हवा टाइट कर दी है। माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का चौथा मैच 25 अप्रैल को खेला गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर चार रनों से अपने नाम कर लिया। 

सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था, जबकि दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान ने जीता था, लेकिन न्यूजीलैंड ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में धमाकेदार वापसी की। सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था। स्टेडियम में मौजूद एक बच्चा पाकिस्तान की हार के बाद फूट-फूट कर रोने लगा और यह वीडियो में भी कैद हो गया। 

ये भी पढ़ें:DC vs MI IPL 2024: जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में उड़ाए एक के बाद एक छक्के, Video देखा क्या?

इस बच्चे को रोते हुए देखकर आपका दिल भी पसीज जाएगा। बाबर आजम ने कप्तान के रोल में इस सीरीज के साथ फिर से वापसी की है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी, जिसके बाद बाबर आजम की कप्तानी छिन गई थी। शाहीन अफरीदी को उनकी जगह टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि एक बार फिर बाबर आजम को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम का कप्तान बना दिया गया है। मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन ही बना पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें