PAK vs NZ 1st T20I: विराट कोहली- बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड एक झटके में ध्वस्त कर सकते हैं मोहम्मद रिजवान
Pakistan vs New Zealand पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाना है। इस मैच में मोहम्मद रिजवान विराट कोहली और बाबर आजम का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
Fastest 3000 Runs in T20 International: टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड संयुक्त रूप से विराट कोहली और बाबर आजम के नाम दर्ज है। विराट कोहली और बाबर आजम दोनों ने 3000 टी20 इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा 81वीं पारी में छुआ था। विराट ने 14 मार्च, 2021 को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था और वहीं बाबर आजम ने 30 सितंबर 2022 में इंग्लैंड के ही खिलाफ लाहौर में यह उपलब्धि हासिल की थी। दोनों ही बैटर ने 81-81 पारियों में, इंग्लैंड के खिलाफ और अपनी होम-कंट्री में यह उपलब्धि हासिल की थी। विराट और बाबर का यह रिकॉर्ड अब खतरे में नजर आ रहा है। मोहम्मद रिजवान दोनों के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को एक झटके में ध्वस्त कर सकते हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 18 अप्रैल को होना है।
सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। मोहम्मद रिजवान को 3000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए महज 19 रनों की जरूरत है। रिजवान ने 90 मैचों की 78 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 127.55 के स्ट्राइक रेट और 48.86 के औसत से कुल 2981 रन बनाए हैं। अगर रिजवान इस सीरीज के दौरान दो पारियों के अंदर 19 रन बना लेते हैं, तो विराट कोहली और बाबर आजम दोनों का ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट कोहली ने 109 पारियों में 51.75 के औसत और 138.15 के स्ट्राइक रेट से कुल 4037 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 143 पारियों में 31.79 के औसत और 139.97 के स्ट्राइक रेट से कुल 3974 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बाबर आजम हैं। बाबर आजम ने 103 पारियों 41.55 की औसत और 129.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 3698 रन बनाए हैं। बाबर आजम के पास इस सीरीज में 4000 टी20 रनों का आंकड़ा छूने का सुनहरा मौका होगा। बाबर को 4000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए 302 रनों की और जरूरत है।
विराट कोहली ने 107 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 4000 रनों का आंकड़ा छुआ था, अगर बाबर आजम अगली तीन पारियों में 302 रन बना लेते हैं, तो वह विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे, वहीं अगर वह आने वाली चार पारियों में ऐसा करते हैं, तो विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे और अगर वह यह कारनामा चार पारियों के बाद करते हैं, तो वह विराट कोहली से पीछे रह जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।