Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK VS NEP LIVE Score Asia Cup 2023 1st Match Multan Pakistan vs Nepal Live Cricket Score Babar Azam Rohit Paudel

PAK VS NEP Highlights: पाकिस्तान का एशिया कप 2023 में धमाकेदार आगाज, नेपाल को 238 रन से रौंदा

Pakistan vs Nepal LIVE Score, Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ दमदार जीत हासिल की है। बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान के लिए शतकीय पारी खेली।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 30 Aug 2023 09:43 PM
share Share

Pakistan vs Nepal Highlights: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 में धमाकेदार आगाज किया है। मेजबान पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल को 238 रन से रौंदा। नेपाल की टीम बुधवार को 343 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 23.4 ओवर में महज 104 रन पर ढेर हो गई। नेपाल के लिए सर्वाधिक रन सोमपाल कामी (28) ने बनाए। उनके अलावा आरिश शेख ने 26 और गुलशन झा ने 13 रन का योगादन दिया। इन तीनों को छोड़कर नेपाल का कोई भी प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। पाकिस्तान के लिए शाबाद खान ने सबसे ज्यादा चार शिकार किए। शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट चटकाए। 

इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 342 रन जुटाए। कप्तान बाबर आजम ने 131 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद 109 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 71 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के ठोके। बाबर और इफ्तिखार ने पांचवें विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी की। मोहम्मद रिजवान ने 50 गेंदों में 44 रन का योगदान दिया और रनआउट हुए। उनके अलावा इमाम-उल-हक (14 गेंदों में 5) भी रनआउट होकर पवेलियन लौटे। नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने दो जबकि करण केसी जबकि संदीप लामिछाने ने एक-एक शिकार किया। पाकिस्तान और नेपाल पहली बार वनडे फॉर्मेट में टक्कर हो रही है। नेपाल की कमान रोहित पौडेल के हाथों में है। नेपाल की टीम पहली मर्तबा एशिया कप में खेल रहा है।

NEP 104/10 (23.4 ओवर)

PAK 342/6 (50 ओवर)

9:25 PM पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 238 रन से जीत दर्ज की है। शादाब ने 24वें ओवर में कुशल मल्ला (6) और ललित राजबंशी (0) को पवेलियन भेजाकर नेपाल की पारी को समेटा। करण केसी 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

9:15 PM नेपाल की टीम हार की कगार पर है। पाकिस्तान को जीत के लिए सिर्फ दो विकेट की जरूरत है। दीपेंद्र सिंह ऐरी (3) को मोहम्मद नवाज ने 21वें ओवर में बोल्ड किया। शादाब खान ने 22वें ओवर में गुलशन झा (13) और संदीप लामिछाने (0) को आउट किया।

8:50 PM पाकिस्तान की आधी टीम 100 रन से पहले ही पवेलियन लौट गई है। आरिफ शेख और सोमपाल ने चौथे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। आरिफ को 15वें ओवर में हारिश रऊफ ने बोल्ड किया। उन्होंने 38 गेंदों में 5 चौकों के जरिए 26 रन बनाए।वहीं, सोमपाल ने 46 गेंदों में 28 रन जुटाए। उन्होंने चार चौके जड़े। हारिश ने सोमपाल को 21वें ओवर में विकेट के पीछे कैच कराया।

8:15 PM नेपाल ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है। सोमपाल 20 और 18 रन बनाकर टिके हुए हैं। दोनों के बीच 40 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है।

8:00 PM नेपाल के शीर्षक्रम के लड़खाड़ने के बाद आरिफ शेख और सोमपाल कामी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। आरिफ 15 गेंदों में 10 और सोमपाल 23 गेंदों में 14 के निजी स्कोर पर हैं।

7:25 PM नेपाल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निराशाजनक आगाज किया है। नेपाल ने तीन विकेट महज 14 के कुल स्कोर पर गिर गए। शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर कुशल भुर्तेल (8) और छठी गेंद पर कप्तान रोहित पौडेल (0) का शिकार किया। वहीं, नसीम शाह ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर आसिफ शेख (5) को पवेलियन की राह दिखाई।

6:50 PM पाकिस्तान ने नेपाल को 343 रन का टारगेट दिया है। बाबर ने  131 गेंदो में 151 रन की पारी खेली। बाबर और शादाब खान (4) को सोमपाल ने आखिरी ओवर में अपने जाल में फंसाया। इफ्तिखार 71 गेंदों में 109 रन बनाकर नाबाद रहे।

6:20 PM बाबर आजम 131 और इफ्तिखार 68 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सोमपाल कामी ने 45वें ओवर में 20 रन लुटाए। बाबर ने दो चौके और एक छक्का जबकि इफ्तिखार ने एक चौका मारा।

6:00 PM बाबर आजम ने शतक ठोक दिया है। उन्होंने 109 गेंदों में 10 चौकों की बदौलत सैकड़ा बनाया। यह उनके वनडे करियर का 19वां शतक है। वहीं, इफ्तिखार अहमद का अर्धशतक हो चुका है। 

5:30 PM बाबर आजम शतक की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने 91 गेंदों में 81 रन जुटा लिए हैं। इफ्तिखार अहमद 23 गेंदों में 24 रन बनाकर टिके हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप कर ली है।

5:00 PM बाबर आजम ने 72 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। यह उनके वनडे करियर की 29वीं फिफ्टी है। वहीं, मोहम्मद रिजवान अर्धशतक जमाने से चूक गए। उन्होंने 50 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 44 रन की पारी खेली। वह 24वें ओवर की चौथी गेंद पर रनआउट हुए। आगा सलमान (14 गेंदों में 5) को 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर संदीप लामिछाने ने अपना शिकार बनाया। बाबर का साथ देने के लिए इफ्तिखार अहमद आए हैं।

4:30 PM बाबर और रिजवान अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। बाबर 40 और रिजवान 37 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान ने 100 रन कंप्लीट कर लिए हैं। पाकिस्तान टीम ने यह आंकड़ा 22वें ओवर में छुआ। बाबर और रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए 75 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है।

4:00 PM पाकिस्तान ने 12वें ओवर में 50 का आंकड़ा पार किया है। कप्तान बाबर 14 और मोहम्मद रिजवान 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

3:35 PM पाकिस्तान को शुरुआत में दो बड़े झटके लगए हैं। फखर जमान और इमाल-उल-हक पवेलियन लौटे गए हैं। फखर को करन केसी ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर आसिफ शेख के हाथों कच कराया। उन्होंने 20 गेंदों में 3 चौकों के जरिए 14 रन बनाए। वहीं, इमाम सातवें ओवर की पहली गेंद पर रनआउट हुए। उन्होंने 14 गेंदों में 5 रन जुटाए। उन्होंने एक चौका लगाया। बाबर आजम 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

3:10 PM पाकिस्तान की पारी शुरू हो चुकी है। फखर जमान और इमाम-उल-हक बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। नेपाल की ओर से गेंदबाजी आक्रमण की कमान सोमपाल कामी ने संभाली। उन्होंने पहले ओवर में 9 रन दिए। जमान ने दो चौके लगाए। करण केसी ने दूसरे ओवर में केवल एक वाइड गेंद डाली और जमान के बल्ले से कोई रन नहीं निकला।

3:07 PM टॉस जीतने के बाद कप्तान बाबर ने कहा, 'हम पहले बैटिंग करेंगे, पिच काफी ड्राइ और शाइनी दिख रही है। एक दिन पहले प्लेइंग इलेवन ऐलान करने का कोई कारण नहीं है। हम सिर्फ अपनी टीम को कॉन्फिडेंस देना चाहते थे। ईमानदारी से कहूं तो टॉप रैंक टीम होने पर एक अच्छा दबाव आता है। हम आनंद लेने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।'' 

3:02 PM बता दें कि पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान की तीन मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ कर नंबर वनडे टीम का ताज हासिल किया। वहीं, नेपाल के कप्तान पौडेल ने कहा, ''सभी बहुत खुश हैं। यह एशिया कप में हमारा पहला मैच है। नेपाल में हर कोई इस मैच के लिए बहुत उत्साहित है। यहां की ज्यादातर चीजें नेपाल से काफी मिलती-जुलती हैं। बल्लेबाजी के लिए विकेट अच्छा लग रहा है।''

3:00 PM पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

2:55 PM नेपाल की प्लेइंग इलेवन

कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी।

2:50 PM पाकिस्तान का एशिया कप 2023 के लिए स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)।

2:45 PM नेपाल का एशिया कप 2023 के लिए स्क्वॉड

रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन सौद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें