Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs ENG Rehan Ahmed becomes the youngest ever to claim a five for in the history of Test cricket

PAK vs ENG : 18 साल के रेहान अहमद ने रचा इतिहास, डेब्यू में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने

इंग्लैंड के लिए डेब्यू मैच खेल रहे रेहान अहमद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ये कारनामा किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Dec 2022 05:03 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद ने अपने डेब्यू मैच में ही दिखा दिया है कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी 216 रन पर ही सिमट गई है और इसमें सबसे बड़ा योगदान रेहान का रहा। रेहान ने दूसरी पारी में 48 रन देकर पांच विकेट लिए। इसी के साथ वह डेब्यू मैच में 5 विकेट हॉल लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। कराची में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट के दौरान 18 वर्षीय ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

अहमद ने इस दौरान अर्धशतक जमाने वाले बाबर आजम (54) और सउद शकीक (53) के विकेट चटाकाए। उन्होंने कप्तान बाबर को पवेलियन भेजकर इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी को तोड़ा।

अहमद 18 साल और 126 दिन की उम्र में टेस्ट पदार्पण करने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाड़ी है। उन्होंने बाबर को आउट करने के बाद लगातार दो ओवरों में  मोहम्मद रिजवान (सात) और शकील को आउट कर मैच में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत कर दी। इसके बाद उन्होंने आगा सलमान और वसीम जूनियर का विकेट भी झटका।

क्या डेविड वॉर्नर का टेस्ट करियर खत्म होने की कगार पर? पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर साइमन ने दी संन्यास लेने की

रेहान अहमद ने तीसरे मैच की शुरुआत में ही एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह इंग्लैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने थे। जब उन्होंने इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था, तो वह 18 साल और 126 दिन के थे। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है, जोकि इंग्लैंड के लिए हासिल करना आसान होने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें