PAK vs ENG Final: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के टी20 रिकॉर्ड देखकर छूट जाएंगे बाबर आजम के भी पसीने!
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो टी20 क्रिकेट में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 17 बार इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर रविवार को मेलबर्न में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम धोड़ी घबराई जरूर होगी क्योंकि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड इंग्लिश टीम के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है। अगर पाकिस्तान को खिताब जीतना है तो उन्हें बड़ा उलटफेर करना होगा। बाबर आजम की टीम को अभी तक तो इस टूर्नामेंट में किस्मत का साथ मिला है, अगर तकदीर ने उनका साथ ना दिया होता तो यह टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाती।
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो टी20 क्रिकेट में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 17 बार इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई है, वहीं मैन इन ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 9 ही जीत दर्ज कर पाई है। हाल ही में इन दोनों टीमों के बीच हुई 7 मैच की टी20 सीरीज को भी पाकिस्तान ने 4-3 से जीता था।
बात टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के आमने-सामने की करें तो यहां पाकिस्तान का अभी तक खाता भी नहीं खुला है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में दो मैच खेले गए हैं और इंग्लैंड का जीत का रिकॉर्ड इस दौरान शत प्रतिशत रहा है। दोनों टीमों की पहली भिड़ंत वर्ल्ड कप में 2009 में हुई थी, तब इंग्लैंड ने 48 रनों से पाकिस्तान को धोया था, वहीं अगले साल इस टीम को इंग्लैंड ने 6 विकेट से हार का मुंह दिखाया था। 12 साल बाद एक बार फिर यह दोनों टीमें आमने सामने है। इंग्लैंड की नजरें इस दौरान वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी।
कैसा रहा है अभी तक पाकिस्तान और इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर
पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को पहले मुकाबले में भारत के हाथों करीबी हार का सामना करना पड़ा था। टीम को सबसे बड़ा धक्का तब लगा जब दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भी उन्हें पटखनी दी। इस हार के बाद पाकिस्तान लगभग टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ा था। मगर तब खिलाड़ियों ने लगातार मेहनत कर अगले तीन मैच जीते वहीं अंत में उन्हें किस्मत का साथ भी मिला और बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को धूल चटाकर फाइनल में प्रवेश किया।
बात इंग्लैंड की करें तो सुपर-12 में इस टीम को भी आयरलैंड जैसे छोटी टीम से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम एक मैच भी नहीं हारी। ग्रुप-1 के दूसरे पायदान पर रहते हुए इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया और यहां भारत पर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते हुए फाइनल में कदम रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।