Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs ENG 1st T20 England chase 159 to beat Pakistan by six wickets

Pakistan vs England: इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा, एलेक्स हेल्स और हैरी ब्रूक ने खेली मैच विनिंग पारी

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 20 ओवर में 159 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे मोईन अली की टीम ने 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। तीन साल बाद टीम में वापसी करने वाले हेल्स ने 53 रन बनाए।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, कराचीTue, 20 Sep 2022 11:54 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (53) के अर्धशतक और हैरी ब्रूक (नाबाद 42) की आतिशी पारी की बदौलत पाकिस्तान को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में मंगलवार को छह विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 20 ओवर में 159 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे मोईन अली की टीम ने 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले हेल्स ने मौके का पूरा लाभ उठाते हुए 40 गेंदों पर सात चौकों की सहायता से 53 रन बनाए। उस्मान कादिर ने डेविड मलान (20) और बेन डकेट (21) को आउट कर पाकिस्तान को मैच में वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन ब्रूक्स और हेल्स ने चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत दिला दी।

इंग्लैंड ने 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट (10) का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन उनके साथ पारी की शुरुआत करने उतरे हेल्स एक छोर पर टिके रहे। हेल्स ने मलान के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की, जबकि डकेट के साथ तीसरे विकेट के लिये 34 रन जोड़े। ब्रूक और हेल्स के बीच चौथे विकेट के लिये हुई 55 रन की साझेदारी ने पाकस्तिान को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। ब्रूक्स ने हेल्स का साथ देते हुए 25 गेंदों पर सात चौकों की बदौलत 42 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें विजयी चौका शामिल था। 

पाकिस्तान की ओर से कादिर ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि शाहनवाज दहानी और हारिस रउफ को एक-एक विकेट हासिल हुआ। नसीम शाह ने चार ओवर में 41 रन दिये जबकि वह एक भी विकेट नहीं ले सके। 

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिये बुलाया। कप्तान बाबर आज़म और रिज़वान ने पहले विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी की, हालांकि बाबर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद रिजवान ने 46 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की बदौलत 68 रन बनाए।  

पाकिस्तान ने पहले 10 ओवर में 87 रन बनाये थे, लेकिन मध्यक्रम इस नींव पर बड़ी इमारत नहीं खड़ी कर सका। हैदर अली ने 11(13) रन बनाये, जबकि टी20 पदार्पण कर रहे शान मसूद ने सात गेंदों पर इतने ही रन जोड़े। मोहम्मद नवाज भी चार रन बनाकर पवेलियन लौट गये, हालांकि इफ्तिखार अहमद ने 17 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 158/7 के स्कोर तक पहुंचाया। 

इंग्लैंड की ओर से ल्यूक वुड ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि आदिल रशीद को दो और सैम करन एवं मोईन अली को एक-एक विकेट हासिल हुआ। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें